
Ganesh Chaturthi 2025: गणेश चतुर्थी को हिंदू धर्म के लोग बड़े ही धूम-धाम से मनाते हैं, जो भारत के सबसे बड़े त्योहारों में से एक है। इस दिन गणपति बप्पा का स्वागत घर-घर में उत्साह के साथ किया जाता है। यह त्योहार खासतौर पर महाराष्ट्र के लोग मनाते हैं और उन्हें इसका साल भर इंतजार रहता है। ऐसे में कई लोगों के मन में ये सवाल भी उठता है कि गणपति बप्पा को घर में कितने दिन रखना चाहिए? शास्त्रों की मानें तो ये चीज परंपरा, आस्था और सुविधा पर निर्भर करती है। यही कारण है कि बप्पा की स्थापना अलग-अलग दिनों तक होती है।
कब होगा गणेश चतुर्थी का शुभारंभ?
वैदिक पंचांग के अनुसार, चतुर्थी तिथि का शुभारंभ 26 अगस्त को दोपहर 1 बजकर 54 मिनट पर होगा और इसका समापन 27 अगस्त की दोपहर 03 बजकर 44 मिनट पर होगा। चूंकि उदया तिथि मान्य होती है, इसलिए इस साल गणेश चतुर्थी का त्योहार 27 अगस्त, बुधवार को मनाया जाएगा। हर साल गणेश विसर्जन अनंत चतुर्दशी के दिन होता है। इस साल यह 7 सितंबर, रविवार को होगा।
बप्पा को कितने दिनों तक रखना सही है?
कई घरों में बप्पा को डेढ़ दिन तक रखा जाता है। यह परंपरा छोटी, सरल और भावपूर्ण होती है। इसमें जल्दी विदाई देकर बप्पा से आशीर्वाद लिया जाता है और उन्हें अगले साल आमंत्रित करने का संकल्प लिया जाता है। कामकाजी परिवारों के लिए तीन दिन गणपति बप्पा को घर में रखने की अवधि सुविधाजनक होती है। तीन दिन तक बप्पा की पूजा, भक्ति और प्रसाद के साथ उत्सव मनाने के बाद विसर्जन किया जाता है। वहीं गणेश चतुर्थी का सबसे पारंपरिक और भव्य रूप ग्यारह दिन है। ग्यारह दिन तक घर और पंडालों में बप्पा का वास होता है। महाराष्ट्र और कई राज्यों में इसी परंपरा का पालन किया जाता है। अंतिम दिन अनंत चतुर्दशी पर विसर्जन से पहले पूरा समाज भक्ति, आनंद और एकता में सराबोर हो जाता है और बप्पा की विदाई करते हैं।
Leave a comment