
नई दिल्ली : देश के राष्ट्रपिता यानि की महात्मा गांधी का आज 151वीं जयंती है.वहीं भारत के इतिहास में महात्मा गांधी का नाम सबसे प्रेरणादायक महापुरूषों में लिया जाता है. बापू ने देश को आजादी दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. इसी बीच आज उनकी जयंती के मोके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उन्हें नमन किया है .
आपको बता दें कि, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उनकी जयंती पर सोशल मीडिया पर लिखा, गांधी जयंती के दिन, कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धा-सुमन अर्पित करता हूं. उन्होनें आगे लिखा- सत्य, अहिंसा और प्रेम का उनका संदेश समाज में समरसता और सौहार्द का संचार करके समस्त विश्व के कल्याण का मार्ग प्रशस्त करता है. वे संपूर्ण मानवता के प्रेरणा-स्रोत बने हुए हैं.
वहीं पीएम मोदी ने उनको याद करते हुए लिखा कि, हम गांधी जयंती के मौके पर प्यारे बापू को नमन करते हैं. उनके जीवन और महान विचारों से सीखने के लिए बहुत कुछ है. बापू के आदर्श समृद्ध और करुण भारत बनाने में हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे.
Leave a comment