
नई दिल्ली: आगर आप व्हाट्सएप (Whatsapp)को इस्तेमाल करते है तो ये खबर आपके लिए जरूरी है। बता दे कि, करीब 50 करोड़ यूजर्स का फोन नंबर व्हाट्सएप के पास से लीक हो गए है और अब ये सारे नंबर साइबरन्यूज के अनुसार,एक हैकिंग फोरम पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। रिपोर्ट के अनुसार यह अब तक के सबसे बड़े डेटा ब्रीच में से एक है। खबरों के अनुसार कई देशो के डेटा लीक हुए है जिसमें अमेरिका, ब्रिटेन, रूस, मिस्र, इटली, सऊदी अरब और यहां तक कि भारत भी सूची में शामिल है। अगर आप भी चेक करना चाहते है कि आप का नंबर लीक हुआ है कि तो इस स्टेप्स को फालो करें।
आपका डेटा सुरक्षित है या नहीं, ऐसे करें चेक
- www.cybernews.com पर जाएं
- अंतरराष्ट्रीय प्रारूपों में अपना मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी दर्ज करें।
- 'चेक नाउ' विकल्प पर क्लिक करें।
आपको बता दे कि,2बिलियन से अधिक लोग अंतरराष्ट्रीय स्तर पर व्हाट्सएप का उपयोग करते हैं। धमकी देने वाले का दावा है कि चोरी हुए डेटा में लगभग 32मिलियन अमेरिकी उपयोगकर्ता रिकॉर्ड शामिल हैं। मिस्र के समान, इटली में 35मिलियन उपयोगकर्ता, सऊदी अरब में 29मिलियन, फ्रांस में 20मिलियन और तुर्की में 20मिलियन सभी प्रभावित हैं। रिपोर्टों के अनुसार, डेटाबेस में 11मिलियन से अधिक यूके के नागरिकों और लगभग 10मिलियन रूसियों के फोन नंबर शामिल हैं।रिपोर्ट्स के मुताबिक हैकर कथित तौर पर इन डेटासेट को डार्क वेब पर बेच रहा है।
Leave a comment