Tips And Tricks: बच्चों को फोन देने से पहले चेंज करें ये 5 सैटिंग्स, अडल्ट कंटेंट से रहेंगे दूर

Tips And Tricks: बच्चों को फोन देने से पहले चेंज करें ये 5 सैटिंग्स, अडल्ट कंटेंट से रहेंगे दूर

Smartphone Tips for Kids: आजकल बच्चे अपना ज्यादातर समय फोन पर बिताते हैं। फोन की मदद से बच्चे अपनी ऑनलाइन क्लासेस कर सकते हैं। लेकिन, बच्चे फ़ोन पर उन चीज़ों तक पहुंच सकते हैं जो उनके लिए नहीं हैं। इससे माता-पिता को चिंता रहती है कि कहीं वे गलत चीजें न देख लें। इसलिए बच्चों को फोन देते समय थोड़ी सावधानी बरतना एक एहतियाती कदम हो सकता है। आज हम आपको 5 जरूरी सेटिंग्स के बारे में बताते हैं, जिन्हें आप बच्चों को स्मार्टफोन देने से पहले इनेबल कर सकते हैं।

पैरेंटल कंट्रोल

ज्यादातर फोन में पैरेंटल कंट्रोल का विकल्प होता है। यह फीचर अभिभावकों के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकता है। इस फीचर को ऑन करके आप यह तय कर सकते हैं कि बच्चे स्मार्टफोन पर कौन से ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं, कौन सी वेबसाइट्स पर जा सकते हैं और कौन सी चीजें उनके लिए उपयुक्त नहीं हैं।

कंटेंट फिल्टर

कंटेंट फ़िल्टर सुविधा अनुपयुक्त वेबसाइटों, अडल्ट कंटेंट और अन्य बुरी चीज़ों को ब्लॉक कर देती है। इससे बच्चे गलती से भी वो चीज़ें नहीं देख पाएंगे जो उनके लिए सही नहीं हैं. यह सुविधा सुरक्षा की एक अतिरिक्त परत प्रदान करती है.

सेफ सर्च

वेब ब्राउज़र और सर्च इंजन में सेफ सर्च विकल्प उपलब्ध है। यह फीचर वेब ब्राउजिंग के दौरान काम आता है। इसे ऑन करने पर जब बच्चा कुछ खोजेगा तो उसे उम्र के मुताबिक चीजें ही दिखेंगी। माता-पिता अपने बच्चों को फोन देने से पहले इसे इनेबल कर सकते हैं।

ऐप्स परमिशन्स

कुछ ऐप्स स्थान, संपर्क और फ़ोटो जैसी चीज़ें देखने की अनुमति मांगते हैं। आपको इन अनुमतियों की जांच करनी चाहिए और केवल आवश्यक अनुमतियां ही देनी चाहिए। इससे बच्चों की जानकारी सुरक्षित रहेगी. माता-पिता अपने बच्चों को फोन देने से पहले इस फीचर को ऑन कर सकते हैं।

स्क्रीन टाइम लिमिट

इस फीचर की मदद से आप यह सेट कर सकते हैं कि एक बच्चा एक दिन में कितने घंटे फोन का इस्तेमाल कर सकता है। इससे बच्चों को फोन पर ज्यादा समय बिताने की आदत नहीं पड़ेगी और उनकी आंखों को भी आराम मिलेगा।

Leave a comment