बाइक चलाते समय तपती धूप नहीं करेगा परेशान, मार्केट में आया AC वाला हेलमेट, जानें खासियत

बाइक चलाते समय तपती धूप नहीं करेगा परेशान, मार्केट में आया AC वाला हेलमेट, जानें खासियत

AC Helmet: गर्मी का मौसम आ गया है। धीरे-धीरे गर्मी का असर भी काफी बढ़ने लगा है। मई, जून या जुलाई के महीने में घर से बाहर निकलना बहुत मुश्किल हो जाता है। हालांकि, नौकरी या कोई जरूरी काम के लिए अक्सर हमें दोपहर में बाइक से निकलना पड़ता है। ऐसे में इस भीषण गर्मी में बाइक चलाने में लोगों को काफी बुरी स्थिति का सामना करना पड़ता है। इसी कड़ी में आज हम आपको एक बेहद ही शानदार हेलमेट के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें एक खास तरह का AC  लगा है।

क्या इस हेलमेट की खासियत?

देश में कई कंपनियां हैं जो खास तरह का हेलमेट बना रही हैं। इस हेलमेट में इनबिल्ट कूलिंग सिस्टम लगाया गया है। जब भी आप इस हेलमेट को पहनकर यात्रा करें, उस दौरान आपको किसी भी तरह की गर्मी महसूस नहीं होगी। इस खास हेलमेट में कूलिंग सिस्टम लगाया गया है। इससे आपको ठंडी, धूल रहित हवा मिलेगी। इसके अलावा इस तरह के हेलमेट में 2x एयर फ्लो भी मिलता है।

यह बैटरी की सहायता से संचालित होता है। हेलमेट में लगे इस कूलिंग सिस्टम को आप अलग-अलग मोड में इस्तेमाल कर सकते हैं। जिस मोड पर आप इसका उपयोग करते हैं। बैटरी बैकअप भी इसी आधार पर मिलता है। बाजार में कूलिंग एसी वाले हेलमेट की कीमतें 1299 रुपये से शुरू होती हैं। वहीं अगर आप अच्छी क्वालिटी का हेलमेट कूलिंग एसी खरीदना चाहते हैं। ऐसे में आपको ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे।

Leave a comment