
Auto Expo 2023: भारत के सबसे बड़े ऑटो एक्सपो (Auto Expo)का 16वां संस्करण 11 जनवरी को ग्रेटर नोएडा में शुरू हो गया है।वहीं ऑटो एक्सपो के दूसरे दिन भी MGमोटर का जलवा दिखा है। MG ने ऑटो एक्सपो 2023में अपनी हाइड्रोजन MPV कार MG Euniq 7कार पेश की है। इसमें थर्ड जेनरेशन हाई टेक्नोलॉजी प्रोम P390का इस्तेमाल किया गया है। प्रोम P390ज्यादा डेंसिटी और वातावरण के अनुकूल, इंटीग्रेटेड डिजाइन और ज्यादा समय तक चलने वाली टेक्नोलॉजी है।
जल्द ही भारतीय बाजार में किया जाएगा लॉन्च
आपको बता दें कि,MGमोटर इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक राजीव चाबा ने कहा, "अभी इस कार का व्यावसायिक रूप से आवेदन उपलब्ध नहीं है, लेकिन सरकार के उचित निर्देशों के साथ, यह आवेदन उपलब्ध कराया जा सकता है।"इस हाइड्रोजन कार को अभी ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया है।लेकिन आने वाले समय में इसे भारतीय बाजार में भी लॉन्च किया जा सकता है।
क्या है कार की खासियत
वहीं इस कार के रेंज की बात करें तो एक बार फुल होने के बाद यह 605 किलोमीटर तक चल सकती है। वहीं इसे केवल 3 मिनट में रिफिल किया जा सकता है। यह कार 7 सीट वर्जन में उपलब्ध होगी और इसमें पैनोरमिक सनरूफ, फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और रियर में इलेक्ट्रिकली संचालित होने वाले दरवाजे और टेलगेट के फीचर्स देखने को मिलेंगे।
इसके हाइड्रोजन फ्यूल सेल में इलेक्ट्रोमैकैनिकल रिएक्शन का प्रयोग किया गया है और इसमें 6.4 किलोग्राम का हाई प्रेशर हाइड्रोजन सिलेंडर दिया गया है। इस सिलेंडर में स्पेस ग्रेड कार्बन फिल्टर्स दिए गए हैं और सिलेंडर को भरने में मात्र तीन से चार मिनट का समय लगता है। यह 824 डिग्री तक तापमान को सहन करने में सक्षम है।
Leave a comment