
France News: उत्तरी फ्रांस से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां लिली हवाई अड्डे को बम की आशंका के बीच खाली कराया जा रहा है। जिसकी जानकारी हवाई अड्डे के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट बीएफएम टीवी के जरिए दी गई। वहीं बीते दिन फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने कहा था कि सभी यूरोपीय राज्य असुरक्षित हैं और वास्तव में इस्लामी आतंकवाद का पुनरुत्थान हो रहा है। हम सभी में भेद्यता है जो लोकतंत्र और कानून के शासन के साथ आती है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, बुधवार को सुरक्षा अलर्ट के वजह से टूलूज, नीस और ल्योन हवाई अड्डों को भी खाली करा लिया गया। बता दें, मंगलवार को, फ्रांस के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक, वर्सेल्स पैलेस को चार दिनों में दूसरी बार सुरक्षा कारणों से कुछ घंटों के लिए बंद कर दिया गया था।
इस जगह को मिली थी बम से उड़ाने की धमकी
इसके पहले शनिवार को भी फ्रांस की राजधानी पेरिस के लौवर म्यूजियम और वर्साय पैलेस को बम की धमकी मिलने के बाद खाली करा दिया गया था। पेरिस पुलिस के अनुसार, बम की लिखित धमकी मिलने के बाद अधिकारियों ने म्यूजियम की तलाशी ली थी।
शिक्षक की कर दी गई थी हत्या
गौरतलब है कि 13 अक्टूबर यानी बीते शुक्रवार को अर्रास शहर में इस्लामिक चरमपंथी द्वारा चाकू गोदकर शिक्षक की हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद से ही फ्रांस में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। जांच के दौरान पुलिस को संदिग्ध के फोन से ऑडियो रिकार्डिंग मिली है। जिसे देखकर ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस व्यक्ति का संबंध इस्लामिक स्टेट आइएस से हैं। इस ऑडियो क्लिप में आरोपी फ्रांस के प्रति अपनी घृणा भी व्यक्त कर रहा है।
Leave a comment