
Jagdeep Dankhar Pension Application: पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अपने पद से इस्तीफा देने के बाद भी चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही उन्होंने ने राजस्थान विधानसभा में पेंशन के लिए अप्लाई किया है। दरअसल, धनखड़ 1993 में कांग्रेस के टिकट पर अजमेर जिले की किशनगढ़ सीट से विधायक रह चुके हैं। इस नाते अब उन्हें विधानसभा से पेंशन पाने का पूरा अधिकार है।
धनखड़ को कितना मिलेगा पेशन?
पूर्व उपराष्ट्रपति धनखड़ की उम्र 74 साल के है। नियम के अनुसार उन्हें राजस्थान विधानसभा से लगभग 42 हजार रुपये मासिक पेंशन दी जाएगी। इसके अलावा उन्हें पूर्व विधायकों को मिलने वाली सुविधाएं भी दी जाएगी। बता दें कि राजस्थान में नेताओं के लिए दोहरी और तिहरी पेंशन की व्यवस्था है। यानी यदि कोई व्यक्ति सांसद और विधायक दोनों रह चुका है तो उसे दोनों पदों की पेंशन लेने का अधिकार होता है। इस वजह से कई पूर्व नेता एक साथ अलग-अलग पदों की पेंशन उठाते हैं। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने इस बात पुष्टि की है कि धनखड़ का पेंशन आवेदन विधानसभा को प्राप्त हो गया है और उस पर काम किया जा रहा है।
अचानक दिया था इस्तीफा
जगदीप धनखड़ ने कुछ समय पहले अचानक उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने 21 जुलाई को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की जानकारी दी थी। अपने इस पत्र में उन्होंने इस्तीफे का कारण स्वास्थ्य समस्या बताया था। उनके इस इस्तीफे के साथ ही देश की राजनीति में हलचल मच गई थी, क्योंकि उनका कार्यकाल अभी बचा हुआ था।
Leave a comment