
एशिया कप 2023 को लेकर इन दिनों विवाद छिड़ा हुआ है। भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) ने इनकार कर दिया है कि एशिया कप के लिए टीम इंडिया पाकिस्तान ट्रैवल नहीं करेगी। वहीं पाकिस्तान एशिया कप की मेजबानी को लेकर अड़ा हुआ है। ऐसे में पाकिस्तान के ही पूर्व खिलाड़ी ने ऐसा बयान दिया है, जो पाक के लिए बड़ा झटका हो सकता है।
एशिया कप शिफ्ट करना ही सही फैसला
एशिया कप 2023 को लेकर मची खींचतान के बीच पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक ने कहा कि अगर एशिया कप 2023 को शिफ्ट किया जाता है, तो यह क्रिकेट के लिए बेहतर फैसला होगा। पूर्व खिलाड़ी ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के मैच सिर्फ आईसीसी टूर्नामेंट में ही होते हैं। अगर एशिया कप दुबई या कहीं बाहर शिफ्ट होता है, तब बेहतर होगा।
उन्होंने आगे कहा कि यदि आप इसके बारे में अच्छा नहीं सोचेंगे तो क्रिकेट के लिए अच्छा नहीं होगा। दोनों बोर्ड के मेंबर को इस मुद्दे पर बात करनी होगी और इसको लेकर सही फैसला करना होगा। जिससे एशिया कप का विवाद खत्म हो सके'।
Leave a comment