कौन हैं गुरचरण सिंह? जिन्हें मिला 'पद्मश्री' सम्मान, जडेजा समेत कई खिलाड़ियों को दे चुके हैं कोचिंग

कौन हैं गुरचरण सिंह? जिन्हें मिला 'पद्मश्री' सम्मान, जडेजा समेत कई खिलाड़ियों को दे चुके हैं कोचिंग

देश में गणतंत्र दिवस के मौके पर सर्वोच्च नागरिक पुरस्कारों का ऐलान हो चुका है। इस साल 106 लोगों को पद्म पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा। सूची में 6 पद्म विभूषण, 9 पद्म भूषण और 91 पद्म श्री शामिल हैं। पद्म श्री अवॉर्ड पाने वालों में पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर और भारत के पूर्व कोच गुरचरण सिंह का भी शामिल है।

कौन हैं गुरचरण सिंह? 
 
1935 में रावलपिंडी में जन्म लेने वाले गुरचरण सिंह 1947 में भारत का विभाजन हुआ तो वह शरणार्थी के रूप में पटियाला आ गए। उन्होंने पटियाला के महाराजा यादविंद्र सिंह के मार्गदर्शन में अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की। बतौर क्रिकेटर उन्होंने पटियाला, सदर्न पंजाब और रेलवे की टीमों का प्रतिनिधित्व किया और कुल 37 प्रथम श्रेणी मैच खेले।
 
इन खिलाड़ियों को दे चुके हैं कोचिंग
 
कीर्ति आजाद, अजय जडेजा, बाएं हाथ के स्पिनर मनिंदर सिंह और मुरली कार्तिक, विवेक राजदान, गुरशरण सिंह, इंटरेशनल क्रिकेट में अपनी धाक जमाने वाले यह कुछ नाम हैं, जिन्हें गुरचरण सिंह ने कोचिंग दी। गुरचरण सिंह ने दो क्रिकेट क्लब, दिल्ली ब्लूज़ और नेशनल स्टेडियम क्रिकेट सेंटर चलाने के अलावा दिल्ली में द्रोणाचार्य क्रिकेट फाउंडेशन की भी स्थापना की थी। 
 
गुरचरण सिंह ने 1986-87 के दौरान टीम इंडिया के कोच की जिम्मेदारी निभाई। साल 1987 में उन्हें द्रोणाचार्य पुरस्कार से नवाजा गया था। वह 1992-93 के दौरान ग्वालियर के पेस बॉलिंग अकादमी में निदेशक के रूप में भी शामिल हुए। 

Leave a comment