
Datta Gaikwad: इंडीयन क्रिकेट को आज बहुत बड़ा झटका लगा है।13 फरवरी यानी मंगलवार को देश के सबसे उम्रदराज क्रिकेटर दत्ताजीराव गायकवाड़ का देहांत हो गया है। उन्होंने 95 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। दत्ताजीराव गायकवाड़ के निधन से क्रिकेट जगत शोक में है।भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से लेकर क्रिकेटर्स ने दिग्गज ने श्रद्धांजलि दी।खबर के अनुसार, दत्ताजीराव गायकवाड़ पिछले 12 दिनों से बड बड़ौदा के एक अस्पताल के ICU में जिंदगी और मौत से जूझने के बाद आज सुबह उन्होंने अंतीम सांस ली है। खबर के अनुसार, दत्ताजीराव गायकवाड़ पिछले 12 दिनों से बड बड़ौदा के एक अस्पताल के ICU में जिंदगी और मौत से जूझने के बाद आज सुबह उन्होंने अंतीम सांस ली है।
कैसा रहा दत्ताजीराव का अंतर्राष्ट्रीय करियर
भारत के लिए दत्ताजीराव ने टेस्ट खेला। दत्ताजीराव गायकवाड़ ने 1952 से 1961 के बीच अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेला। जिसमें भारत के लिए कुल 11 टेस्ट खेले। जिनकी 20 पारियों में बैटिंग करते हुएदत्ताजीराव ने 18.42 की औसत से रन बनाएं। इस दौरान उन्होंने 1 अर्धशतक जड़ा।
उसी समय, दत्ताजीराव ने बड़ौदा के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेला। दत्ताजीराव गायकवाड़ ने बड़ौदा के लिए 110 फर्स्ट क्लासमैच खेले। इन मैचों की 172 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 36.40 की औसत से 5788 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 17 शतक और 23 अर्धशतक लगाए, जिसमें उनका हाई स्कोर 249*रनों का रहा। एक बैटर के रूप में खेलते हुए, दत्ताजीराव गायकवाड़ ने फर्स्ट क्लासमैचों में 40.64 की औसत से 25 विकेट भी अपने नाम किए।
भारत के लिए बेटे ने खेला क्रिकेट
क्रिकेट प्लेयर दत्ताजीराव गायकवाड़ के बेटे अंशुमन गायकवाड़ ने भी भारत के लिए क्रिकेट खेला। बता दें, अंशुमन गायकवाड़ ने 1974 से 1987 के बीच अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेला है। 40 टेस्ट और 15 वनडे इस दौरान अंशुमन ने खेले। वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेले गए टेस्ट के ज़रिए अंशुमन ने अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था।
टॉप ऑर्डर बैटर के रूप में अंशुमन खेला करते थे। 40 टेस्ट की 70 पारियों में बैटिंग करते हुए 30.07 की औसत सेउन्होंने1985 रन बनाए। इस समय उन्होंने 2 शतक और 10 अर्धशतक लगाए। जिसमें उनका हाईस्कोर 201 रन रहा। वनडे की 14 पारियों में बैटिंग करते हुए अंशुमन ने 269 रन बनाए, जिसमें उनका हाई स्कोर 78* रनों का रहा
Leave a comment