
नई दिल्ली: साल 2015 में ऑस्ट्रेलिया को विश्व चैंपियन का खिताब दिलाने वाले पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने कैंसर को लेकर एक भावुक बयान दिया हैं उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर लोगों को इस बीमारी से सजग रहने की बात की हैं। साथ ही उन्होंने अपनी बीमारी की जानकारी का ज्रिक करते हुए लोगों से कैंसर को लेकर जागरूक रहने की बात कही। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क स्किन कैंसर की बीमारी से लंबे समय से लड़ रहे हैं।
फेसबुक पर एक पोस्ट को साझा करते हुए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व माइकल क्लार्क ने लिखा कि, 'ऑस्ट्रेलिया में स्किन कैंसर एक सच है। अपनी स्किन की जांच जरूर करवाएं। यह एक दोस्ताना सलाह है। रोकथाम इलाज से बेहतर है, लेकिन मेरे मामले में, नियमित जांच और जल्दी पता लगाना जरूरी है। शुक्र है जल्दी पता चल गया।माइकल क्लार्क ने एक तस्वीर भी पोस्ट की है। इसमें उनके नाक पर एक पट्टी बंधी हुई है। यह इस बात का संकेत है कि उनकी छोटी सर्जरी हुई है।
2006 से कैंसर के शिकार थे पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क
आपको बता दें कि 2006 से लगातार ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क को अपने स्किन कैंसर से लड़ रहे हैं। अब तक उन्होंने कई ऑपरेशन कराए हैं। क्लार्क के चेहरे और माथे का कैंसर था। अब वे इससे पूरी तरह से निजात पा चुके हैं। वहीं, क्लार्क लगातार इस बीमारी को लेकर लोगों जागरूक भी करते रहे हैं। साल 2010 में वे कैंसर काउंसिल के एंबेसडर बने थे। पूर्व कप्तान ने बताया कि स्किन कैंसर ज्यादा देर तक सूरज की रोशनी में रहने की वजह से होता है।
Leave a comment