
नई दिल्ली: भारत ने तालिबान के साथ कूटनीतिक संबंधों को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने अफगानिस्तान के तालिबान शासित शासन के कार्यवाहक विदेश मंत्री अमीर खान मुत्ताकी से पहली बार आधिकारिक फोन पर बातचीत की। यह बातचीत भारत-पाकिस्तान तनाव और 7मई 2025को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद हुई, जिसमें 26लोग मारे गए थे। तालिबान ने इस हमले की सार्वजनिक निंदा की थी, जिसे जयशंकर ने सराहा था।
इस बातचीत को लेकर विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने अपने अधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट 'X' पर एक पोस्ट साझा किया। उन्होंने लिख, "कार्यवाहक अफगान विदेश मंत्री मावलवी अमीर खान मुत्ताकी से अच्छी बातचीत हुई। पहलगाम आतंकी हमले की निंदा करने के लिए उनका आभार। अफगान जनता के साथ हमारी पारंपरिक मित्रता और विकास की हमारी प्रतिबद्धता को दोहराया। आगे सहयोग बढ़ाने के उपायों पर चर्चा की।
सहयोग बढ़ाने पर चर्चा
बातचीत के दौरान जयशंकर ने मुत्ताकी द्वारा हमले की निंदा को महत्वपूर्ण माना और इसके लिए उनका आभार जताया। साथ ही दोनों नेताओं ने भारत और अफगान जनता के बीच पारंपरिक मित्रता को रेखांकित किया। जयशंकर ने विकास सहयोग और मानवीय सहायता के प्रति भारत की प्रतिबद्धता दोहराई। बातचीत में व्यापार, क्षेत्रीय विकास, और चाबहार बंदरगाह जैसे मुद्दों पर सहयोग बढ़ाने के उपायों पर विचार किया गया। बता दें कि तालिबान ने पाकिस्तान के उन दावों को खारिज किया, जिसमें कहा गया था कि भारत ने अफगानिस्तान पर मिसाइल हमले किए। इस कदम को भारत ने स्वागत किया।
Leave a comment