Forbes Highest Paid Celebrities List 2020- फोर्बस ने जारी की सबसे ज्यादा कमाई करने वाले स्टार की लिस्ट, काइली जेनर ने मारी बाजी तो अक्षय कुमार लिस्ट में इकलौते बॉलीवुड स्टार

Forbes Highest Paid Celebrities List 2020- फोर्बस ने जारी की सबसे ज्यादा कमाई करने वाले स्टार की लिस्ट, काइली जेनर ने मारी बाजी तो अक्षय कुमार लिस्ट में इकलौते बॉलीवुड स्टार

नई दिल्ली:फोर्ब्स मैगजीन ने अपनी सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सेलेब्रिटीज की लिस्ट जारी कर दी है जिसमें टीवी स्टार और बिजनेसवुमन काइली जेनरने टॉप किया है. वहीं भारत की तरफ से लिस्ट में जगह बनाने वाले अक्षय कुमार इकलौते बॉलीवुड स्टार हैं.इसके अलावा प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस ने भी इस लिस्ट में जगह बनाई है. काइली जेनर और कान्ये वेस्ट के अलावा रोजर फेडरर और लियोनेल मेसी समेत खेल सितारों ने टॉप 10 में अपना दबदबा कायम रखा है.

काइली जेनर किम कर्दाशियां की सौतेली बहन हैं. 2019 में काइली जेनर सबसे कम उम्र मात्र 21 साल की उम्र में बिलेनियर बनी थी, वहीं अब फोर्बस के अनुसार काइली ने पिछले साल 590 मिलियन डॉलर की कमाई की है. जिसकी वजह से वह इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं. वहीं किम कर्दाशियां के पति कान्ये वेस्ट इस लिस्ट में 170 मिलियन डॉलर की कमाई के साथ दूसरे नंबर पर हैं बता दें की किम खुद इस लिस्ट में 48वें नंबर पर हैं.

फेमस टेनिस प्लेयर रॉजर फेडरर फोर्ब्स 2020 की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. वही फेडरर को टक्कर देने वाले नोवाक जोकोविक, 68वें नंबर हैं.टॉपफुटबॉलर में से एक क्रिस्टियानो रोनाल्डो फोर्ब्स की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. वहीं फुटबॉलर लिओनेल मेसी पांचवे और नेय्मार सांतवे नंबर पर हैं.

अमेरिकन टॉक शो होस्ट और कॉमेडियन एलेन डिजेनेरेस फोर्ब्स 2020 की लिस्ट में 12वें नंबर पर हैं. उनकी सालभर की कमाई 84 मिलियन डॉलर रही है.आपको बता दें की अक्षय कुमार बॉलीवुड के इकलौते स्टार हैं, जिन्होंने फोर्ब्स 2020 की लिस्ट में जगह बनाने में सफल हुए हैं. 48.5 मिलियन डॉलर्स के साथ अक्षय कुमार इस लिस्ट पर 52वें नंबर पर है.

Leave a comment