
Wear Wedding Dress on Karwa Chauth: तीज-त्योहारों या पार्टी-फंक्शन में हम सभी को आकर्षक दिखना बेहद पसंद होता है। इसके लिए हम लेटेस्ट फैशन ट्रेंड के हिसाब से अपने लुक को कस्टमाइज भी करते हैं। फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो चुकी है। नवरात्रि और दशहरे के बाद अब करवा चौथ की तैयारियां शुरु हो चुकी है। करवा चौथ के दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं।
लेकिन, इसके अलावा महिलाएं इस दिन अपने लुक पर खास ध्यान देती हैं और बिल्कुल नई दुल्हन की तरह तैयार होती हैं। कुछ महिलाएं इस दिन नई साड़ी या लहंगा पहनना पसंद करती हैं। तो वहीं, कुछ महिलाएं बदलते दौर और सोशल मीडिया के जमाने में आज करवाचौथ के दिन अपनी शादी के जोड़े को ही पहनना पसंद करती हैं।
इस साल 20 अक्टूबर 2024 को करवा चौथ का त्योहार मनाया जाएगा। ऐसे में अगर आप भी करवा चौथ पर अपनी शादी का जोड़ा पहनना चाहती हैं तो कुछ स्टाइलिंग टिप्स को जरूक फॉलो करें। जिनकी मदद से आप आसानी से अपने शादी के जोड़े ओवर ड्रेस्ड लगे बिना स्टाइल कर पाएंगी।
पहले से ट्राई करके देख लें
अगर आप भी करवा चौथ पर अपनी शादी का जोड़ा पहन रही है तो इसे पहले से ही ट्राई करके देख लें। ट्राई करने से आपको पता चल जाएगा कि आपको कहां से फिटिंग लूस या टाइट करने की जरूरत है। जिससे आप करवा चौथ वाले दिन परेशान होने से बच सकते है।
धूप या हवा में रखें कपड़े
अक्सर ज्यादा बाद न पहनने वाले कपड़ों को अलमारी या फिर बेड के अंदर रखे जाते है। जिससे कपड़ों में से स्मेल आने लगती है। इसलिए अगर आप भी करवा चौथ पर अपनी शादी का जोड़ा पहन रही है तो पहले से ही इन कपड़ों को खुली हवा में या धूप में रख दें।
ड्राई क्लीन और चरक कराएं
कई बार लंबे समय तक अलमारी या फिर बेड के अंदर रखे कपड़ों में धूल पड़ जाती है। जिससे वजह से रंग डल दिखने लगता है या फिर दाग लग जाते हैं। ऐसे में पहले ही इन कपड़ों को निकाल कर चेक कर ले। जरूरत पड़ने पर कपड़ों को ड्राई क्लीन करवा लें। जरी वर्क किया गया जोड़ा हो तो आप चरक भी करवा सकती हैं।
शादी के जोड़े को दें एक नया लुक
शादी के जोड़े में लहंगे-साड़ी और इनके ब्लाउज दोनों पर ही हैवी वर्क होता है। जिससे पहनने में बहुत मेहनत लगती है और भारी भी होता है। इसलिए आप पहले से रखे हुए ब्लाउज की बजाय मैच करता हुआ नए डिजाइन का ब्लाउज पहन सकती हैं। इसके अलावा दुपट्टे के किनारों को नई लेस और मोतियों की लटकन से सजाकर एक अलग लुक भी दे सकती है। इसी तरह से साड़ी के किनारों पर भी मोती की लटकन वाली किनारी अटैच कर सकती हैं।
Leave a comment