
Train And Flight Delay: दिल्ली के लोग जहां एक तरफ प्रदूषण की मार से परेशान हैं। वहीं, राजधानी में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली में पहले ही GRAP-4 लागू कर दिया गया है और अब आज, 16 दिसंबर से दिल्ली में और सख्ती बरती जा रही है। पिछले कुछ दिनों से दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कम विजिबिलिटी के कारण फ्लाइट ऑपरेशन्स में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, जिससे कई एयरलाइन कंपनियों को फ्लाइट्स कैंसिल करनी पड़ीं। वहीं, एनसीआर में विजिबिलिटी कम होने की वजह से बड़ी संख्या में ट्रेनों को भी रद्द करना पड़ी। साथ ही 22 से ज्यादा ट्रेनें अपने निर्धारित समय से कई घंटे लेट चल रही हैं।
कई ट्रेनें हुई लेट
विजिबिलिटी कम होने की वजह से गाड़ी संख्या 19272 हरिद्वार भावनगर एक्सप्रेस 1 घंटे 7 मिनट लेट रही, गाड़ी संख्या 12417 प्रयागराज एक्सप्रेस- 4 घंटे 4 मिनट लेट, गाड़ी संख्या 12427 रीवा आनंद विहार एक्सप्रेस 3 घंटे 57 मिनट लेट, गाड़ी संख्या 22435 नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस 8 घंटे 52 मिनट लेट, गाड़ी संख्या 11841 गीता जयंती एक्सप्रेस- 1 घंटा 40 मिनट लेट, गाड़ी संख्या 14241 नौचंदी एक्सप्रेस करीब 5 घंटे लेट, गाड़ी संख्या 13257 आनंद विहार टर्मिनल जनसाधारण एक्सप्रेस करीब 12 घंटे लेट, गाड़ी संख्या 12557 सप्त क्रांति एक्सप्रेस करीब 45 मिनट लेट, गाड़ी संख्या 12429 न्यू दिल्ली एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस करीब 45 मिनट लिए देरी से चली, गाड़ी संख्या 12229 लखनऊ मेल करीब 55 मिनट लेट, गाड़ी संख्या 14207 पद्मावत एक्सप्रेस करीब 4 घंटे लेट और गाड़ी संख्या 12225 कैफियत एक्सप्रेस करीब 4 घंटे की देरी से चली।
दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स हुई रद्द
कोहरा बढ़ने की वजह से दिल्ली एयरपोर्ट पर बुधवार 17 दिसंबर की रात तक 24 फ्लाइट्स को कैंसिल किया गया। आज, 18 दिसंबर को भी इंदिरा गांधी एयरपोर्ट के आसपास घना कोहरा छाया हुआ है। विजिबिलिटी बहुत कम है ऐसे में आज भी कई फ्लाइट्स के रद्द होने की संभावना बताई गई। विजिबिलिटी कम होने के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर बड़ी परेशानी खड़ी हो गई। अभी 22 उड़ानें दिल्ली एयरपोर्ट पर निर्धारित समय से देरी से उड़ रही हैं।
Leave a comment