साल 2025 की 5 दिल दहलाने वाली अपराध घटनाएं, जिन्होंने पूरे देश को झकझोर दिया

साल 2025 की 5 दिल दहलाने वाली अपराध घटनाएं, जिन्होंने पूरे देश को झकझोर दिया

Crime Incident In 2025: साल 2025 अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। ये साल सिर्फ राजनीति, खेल या विकास की खबरों के लिए नहीं, बल्कि कुछ ऐसी खौफनाक अपराध घटनाओं के लिए भी याद किया जाएगा, जिन्होंने इंसानियत को शर्मसार कर दिया। कहीं पत्नी ही पति की कातिल बनी, तो कहीं एक मां ने अपने ही बच्चों की जान ले ली। अस्पताल, घर और हनीमून जैसे सुरक्षित माने जाने वाले स्थान भी अपराध से नहीं बचे। आइए जानते हैं 2025 की ऐसी ही पांच घटनाओं के बारे में, जिन्होंने पूरे देश को हिला कर रख दिया।

नीला ड्रम हत्याकांड

मेरठ के ब्रह्मपुरी इलाके में सामने आए इस हत्याकांड ने पूरे देश को दहला दिया। लंदन में काम करने वाले सौरभ राजपूत फरवरी 2025 में भारत लौटे थे। परिवार के जन्मदिन मनाने के कुछ ही दिनों बाद 3 मार्च की रात उनकी हत्या कर दी गई। जांच में खुलासा हुआ कि उनकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर सौरभ की चाकू से हत्या की। इसके बाद शव के टुकड़े कर नीले ड्रम में भर दिए गए और सीमेंट से सील कर दिया गया। हत्या के बाद दोनों घूमने हिमाचल चले गए। 18 मार्च को मामला सामने आया और दोनों को जेल भेज दिया गया।

हनीमून बना मौत का सफर

इंदौर के राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम शादी के 12 दिन बाद हनीमून के लिए मेघालय गए थे, जहां दोनों अचानक लापता हो गए। बाद में राजा का शव एक गहरी खाई में मिला। कुछ दिन बाद सोनम उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में मिली। जांच में पता चला कि सोनम का प्रेम प्रसंग राज कुशवाहा से था और उसने शादी के बाद पति की हत्या की साजिश रची थी। यह मामला हनीमून मर्डर केस के रूप में देशभर में चर्चा में रहा।

मासूमों की हत्यारिन बनी चाची

हरियाणा के पानीपत में एक शादी समारोह के दौरान छह साल की बच्ची विधि की हत्या का मामला सामने आया। बच्ची की लाश पानी के टब में मिली। जांच में खुलासा हुआ कि बच्ची की चाची पूनम ने उसकी हत्या की थी। पूछताछ में सामने आया कि पूनम पर करीब तीन साल में चार बच्चों की हत्या का आरोप है, जिनमें उसका अपना बेटा भी शामिल है। पुलिस के अनुसार, उसे सुंदर बच्चों से नफरत थी और यही वजह हत्याओं की बनी।

पटना अस्पताल में गैंगस्टर की गोली मारकर हत्या

जुलाई 2025 में बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों ने दिनदहाड़े अस्पताल में घुसकर गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या कर दी। वह पुलिस कस्टडी में इलाज के लिए भर्ती था। सीसीटीवी फुटेज में हथियारों से लैस बदमाश अस्पताल में घुसते दिखे। जांच में पता चला कि हत्या की साजिश जेल में बंद गैंगस्टर शेरू सिंह ने रची थी। इस घटना ने बिहार की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किए।

टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या

जुलाई 2025 में उभरती टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की उसके ही पिता ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना गुरुग्राम स्थित उनके घर में हुई। पुलिस जांच में सामने आया कि पिता दीपक यादव को बेटी के टेनिस एकेडमी चलाने और समाज की बातों से आपत्ति थी। अक्टूबर में पुलिस ने चार्जशीट दाखिल की। यह मामला ऑनर और पारिवारिक दबाव से जुड़ी एक दर्दनाक कहानी बनकर सामने आया। 

Leave a comment