पांच राजदूतों को बांग्लादेश वापस लौटने का आदेश, लिस्ट में भारत और ऑस्ट्रेलिया का भी नाम शामिल

पांच राजदूतों को बांग्लादेश वापस लौटने का आदेश, लिस्ट में भारत और ऑस्ट्रेलिया का भी नाम शामिल

Bangladesh Ambassadors News: बांग्लादेश में मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व में चल रही अतंरिम सरकार लगातार चौंकाने वाले फैसले ले रही है। इस बीच बांग्लादेश सरकार ने कई देशों में कार्यरत राजदूतों को वापस देश लौटने का आदेश दिया है। इनमे भारत, ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम, पुर्तगाल और संयुक्त राष्ट्र के राजदूत शामिल हैं। बांग्लादेश की ओर से जारी बयान के अनुसार, जिन राजदूतों को वापस बुलाया गया है, उनमें से कई राजनीतिक नियुक्तियां नहीं थीं। हालांकि, इस मामले कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। जिन राजदूतों को वापस आने का आदेश दिया गया है, वो सभी अगले कुछ महीनों में रिटायर होने वाले हैं। बता दें, बांग्लादेश का कमान जबसे मुहम्मद यूनुस के हाथों में गया है, तब से भारत और बांग्लादेश के रिश्तों में खटास देखने को मिली है।

भारत के साथ बढ़ रही तल्खी

इसी साल बांग्लादेश में शुरु हुए छात्र आंदोलन के कारण तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना को पद से इस्तीफा देकर देश छोड़ना पड़ा था। जिसके तुरंत बाद नोबल पुरुस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस के अगुवाई में बांग्लादेश में अंतरिम सरकार बनाई गई। मुहम्मद यूनुस के हाथों में सत्ता आने के बाद भारत के साथ रिश्तों में करवाहट आई है। कई मुद्दों पर भारत और बांग्लादेश आमने-सामने नजर आ रहे हैं। इसके अलावा बांग्लादेश में तख्ता पलट होने के कारण शेख हसीना भारत आ गई थी। तब से वो भारत में ही रह रही हैं। इस दौरान बांग्लादेश की ओर से भारत पर शेख हसीना के प्रत्यर्पण करवाने का जोर डाला जा रहा है। यही कारण है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुहम्मद यूनुस के बीच अमेरिका में होने वाली द्विपक्षीय बैठक टल गई थी।

Leave a comment