HEALTH TIPS: एलोवेरा से इन बीमारियों का किया जाता है इलाज, जानें कैसे

HEALTH TIPS: एलोवेरा से इन बीमारियों का किया जाता है इलाज, जानें कैसे

नई दिल्ली: दुनियाभर में सौंदर्य और सेहत के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद ऐलोवीरा को माना जाता है। इसके पौधे को गर्म और शुष्क जलवायु के समय में उगाया जाता है।वहीं इस कैकटस पौधे की खेती टेक्सास.न्यू मैक्सिको,एरिजोना, और कैलिफॉर्निया के दक्षिणी क्षेत्र में की जाती है। कई सालों से इस पौधे का इस्तेमाल दवाईयां बनाने के लिए किया जाता है। एलोवेरा जेल सनबर्न से बचाने और घावों को भरने में हमारी मदद करता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपके पसंदीदा पॉटेड प्लांट का इस्तेमाल और कई फ़ायदों के लिए किया जा सकता है।

स्वास्थ्य विशेषज्ञोंका कहना है कि एलोवेरा को सिर्फ त्वचा के लिए ही नहीं बल्कि इसके जूस का सेवन भी किया जाता है। इसके जूस के सेवन से त्वचा को लंबे समय तक जवां रखा जा सकता है।कॉस्मेटिक, फार्मास्युटिकल और खाद्य उद्योग के द्वारा एलोवेरा का बड़े पैमाने पर उपयोग किया जाता हैं। बता दें कि एलोवेरा में एंटीऑक्सिडेंट और एंटीबैक्टीरियल के गुण पाए जाते है जो इस पौधे को और भी ज्यादा खास बना देते है। इसके अलावा एलोवेरा में पॉलीफेनोल्स नाम का शक्तिशाली एंटीऑक्सिडेंट होता है, जिस कारण इसे घावों और त्वचा की समस्याओं के लिए इस्तेमाल किया जाता है। वहीं एलोवेरा के जूस का सेवन करना डायबिटीज के मरीजों के लिए भी लाभदायक होता है। अगर दिन में केवल दो चम्मच एलोवेरा जूस पीने से टाइप-2 डायबिटीज वाले लोगों में ब्लड शुगर का स्तर नियंत्रित बना रह सकता है।

एलोवेरा से इन बीमारियों का होता है इलाज:-

1. डायबिटीज़ कंट्रोल

2. हार्ट बर्न से राहत

3. माउथवॉश

4. बॉडी डीटॉक्स

5. कब्ज़ से राहत

6. त्वचा व बालों की देखभाल

7. पोषक तत्वों से भरपूर

Leave a comment