ट्रंप की भाषा में ही जवाब देगा भारत! टैरिफ नीति पर इस कदम को उठाने की तैयारी

India Reaction on Donald Trump Tariff: अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के भारत समेत दुनियाभर के कई देशों पर लगाए गए टैरिफ के बाद से ही बवाल मचा है। इस बीच ट्रंप की टैरिफ नीति पर भारत की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। माना जा रहा था कि भारत भी अमेरिका पर जवाबी कार्रवाई करते हुए टैरिफ का जवाब देगा लेकिन भारत की कोशिश अमेरिका के साथ व्यापार समझौते को पूरा करने की है। दरअसल, अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने टैरिफ लगाते हुए कहा था कि अगर कुछ देश व्यापार से जुड़ी गड़बड़ियों को सुधारने के लिए सही कदम उठाएंगे तो उन्हें थोड़ी राहत प्रदान की जा सकती है। भारत ने ट्रंप के इस वादे पर ऐतबार जताया है और उम्मीद की है कि जल्द ही उसे तगड़े टैरिफ से थोड़ी राहत मिलेगी।
भारत ने जताया ये भरोसा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक सरकारी अधिकारी ने रॉयटर्स से बातचीत में कहा कि भारतीय सामानों पर अमेरिका ने 26 फीसदी टैरिफ लगाया है लेकिन भारत इस पर किसी भी जवाबी कार्रवाई के मूड में नहीं है। भारतीय सरकारी अधिकारी ने कहा, 'भारत अमेरिका पर जवाबी टैरिफ नहीं लगाएगा बल्कि वो अमेरिका संग व्यापार समझौते को जल्द से जल्द पूरा करने की योजना बना रहा है। भारत सरकार ट्रंप के आदेश पर पूरी तरह से भरोसा जता रही है जिसमें कहा गया था कि संतुलन बनाने की कोशिश करने वाले देशों को टैरिफ से राहत मिलेगी।' अहम ये है कि ट्रंप के टैरिफ लगाए जाने का असर दुनियाभर के बाजारों पर देखने को मिल रहा है। शेयर बाजार में भी बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है।
जल्द होगा व्यापार समझौता
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जल्द ही भारत और अमेरिका के बीच टैरिफ विवाद को खत्म करने के संबंध में एक व्यापार समझौता किया जाएगा। हालांकि, इस पर अबतक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
Leave a comment