गुजरात की एक पटाखा फैस्ट्री में ब्लास्ट, 17 मजदूरों की मौके पर मौत

Banaskantha Firecracker Factory Fire: गुजरात के बनासकांठा की एक पटाखा फैक्ट्री में मंगलवार, 01 अप्रैल को ब्लास्ट हुआ जिसमें 17 लोगों की मौत हो गई। डीसा ग्रामीण पुलिस थाने के निरीक्षक विजय चौधरी ने इस संबंध में जानकारी दी है। विजय चौधरी ने बताया कि कस्बे में स्थित फैक्ट्री में पहले आग लगी और उसके बाद सिलसिलेवार विस्फोट हुए। मिली जानकारी के मुताबिक, फैक्ट्री का एक हिस्सा ढह जाने की वजह से कई श्रमिक उसमें फंस गए और ये बड़ा हादसा हो गया।
क्या बोले कलेक्टर?
बनासकांठा कलेक्टर मिहिर पटेल के मुताबिक, 'सुबह डीसा के औद्योगिक क्षेत्र में एक बड़े विस्फोट की जानकारी मिली थी। सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंचे दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया। 17 मजदूरों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। इस हादसे में कई मजदूर घायल भी हुए हैं जिन्हें आनन-फानन में नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। विस्फोट इतना भीषण था कि उसकी वजह से फैक्ट्री का स्लैब भी ढह गया। कई मजदूरों की हालत भी काफी गंभीर बताई जा रही है।'
नोएडा की इमारत में लगी आग
नोएडा सेक्टर 18 की एक बहुमंजिला इमारत में भी आग लगने की सूचना मिली है। बताया गया कि बहुमंजिला इमारत में आग लगने के बाद लोग जान बचाने के लिए चौथी मंजिल से कूद गए। हालांकि, चौथी मंजिल से कूदकर दो युवक घायल हुए हैं। घायल युवकों का इलाज नजदीक के ही अस्पताल में चल रहा है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। सूचना पाकर घटनास्थल पर दमकलकर्मी पहुंचे और आग पर काबू पाया। हालांकि, फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। बताया गया कि नोएडा सेक्टर 18 की अट्टा मार्केट में स्थित बहुमंजिला इमारत में ये आग लगी थी जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई और लोग जान बचाने के लिए हरसंभव प्रयास करने लगे।
Leave a comment