Film Shakuntala Devi Trailer Released : फिल्म 'शकुंतला देवी' का ट्रेलर रिलीज, दिखी विद्या बालन की दमदार अदाकारी

Film Shakuntala Devi Trailer Released : फिल्म 'शकुंतला देवी' का ट्रेलर रिलीज, दिखी विद्या बालन की दमदार अदाकारी

नई दिल्ली: बॉलीवुड की  मशहूर एक्ट्रेस विद्या बालन की चर्चित फिल्म शकुंतला देवी का ट्रेलर रिलीज हो गया है.वहीं पहले विद्या की फिल्म शकुंतला देवी का टीजर और फिर पोस्टर रिलीज किया गया था. फिल्म के ट्रेलर को देखकर विद्या बालन के रोल को लेकर खासा चर्चा हो रही हैं.

आपको बता दें कि, फिल्म शकुंतला देवी का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म का ट्रेलर काफी बेहतरीन नजर आ रहा है. इस फिल्म में विद्या बालन के रोल को लेकर खासा चर्चा हो रही हैं. वहीं ये फिल्म अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी.वहीं फिल्मशकुंतला देवी का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. काफी समय बाद विद्या बालन स्क्रीन पर फिर कुछ अलग और लीक से हटकर दिखाने जा रही हैं. ट्रेलर को देख साफ पता चल रहा है कि ये सिर्फ एक महान गणितज्ञ की कहानी नहीं है, बल्कि वहां तक पहुंचने के लिए क्या-क्या संघर्ष करना पड़ा, फिल्म उसका निचोड़ है

वहीं फिल्म की बात करें तो, फिल्म शकुंतला देवी में शकुंतला देवी के निजी जीवन पर रोशनी डाली गई है. ट्रेलर को देख समझ आ रहा है कि शकुंतला देवी गणित के लिए अपने पैशन को लेकर इतना गंभीर थी, कि इसकी वजह से वो अपनी बेटी से दूर हो गईं. फिल्म में सान्या मल्होत्रा विद्या बालन की बेटी के रोल में नजर आ रही हैं. ट्रेलर में मां-बेटी के बीच पैदा हुई अनबन को साफ समझा जा सकता है.

साथ ही फिल्म में ये दिखाया जाएगा कि, शकुंतला देवी ने अपने तेज दिमाग के बलबूते हिंदुस्तान से लंदन तक का सफर तय किया था. उन्होंने कैसे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाया था. उन्हें कब और कैसे मानव कंप्यूटर का तमगा मिलता है. ट्रेलर में इन सभी पहलुओं की झलक देखने को मिलती है.

 

Leave a comment