Film Shakuntala Devi Releasing Date : विद्या बालन ने किया फिल्म शकुंतला देवी की रिलीज डेट का ऐलान, अमेजन प्राइम पर होगी स्ट्रीम

Film Shakuntala Devi Releasing Date : विद्या बालन ने किया फिल्म शकुंतला देवी की रिलीज डेट का ऐलान, अमेजन प्राइम पर होगी स्ट्रीम

नई दिल्ली :बॉलीवुड की मशहूर एक्टर विद्या बालन की फिल्म शकुंतला देवी की रिलीजिन्ग डेट का ऐलान हो चुका है. विद्या बालन की मोस्ट अवेटेड फिल्म शकुंतला देवी 31 जुलाई 2020 को अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम होगी. वहीं विद्या बालन अपनी फिल्म शकुंतला देवी के लिए काफी चर्चा में छाई हुई थी.विद्या ने खुद अपने एक पोस्ट के जरिएफिल्म की रिलीज का ऐलान किया.

आपको बता दें कि,विद्या बालन की फिल्म शकुंतला देवी इसी महीने 31 जुलाई को रिलीज होने जा रही है. विद्या ने फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान बड़े भी मजेदार तरीके से किया है. विद्या ने ह्यमून कंप्यूटर कहलाई गईं शकुंतला देवी के अंदाज में रिलीज डेट का ऐलान किया. विद्या ने मैथमैटिक्स के टफ सवाल को पूछा और उसका खुद ही आसानी से जवाब भी दिया.

वहीं विद्या बालन फिल्म में विद्या ग्लोबली फेमस मैथमैटिक्स जीनियस शकुंतला देवी का रोल निभाएंगीं. शकुंतला देवी को ह्यूमन कंप्यूर भी कहा जाता था. इस मूवी में विद्या की बेटी के रोल में सान्या मल्होत्रा नजर आएंगी. पहले ये फिल्म थियेटर्स में रिलीज होने वाली थी. लेकिन लॉकडाउन के चलते सिनेमाघरों के बंद रहने के कारण फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जा रहा है.
फिल्म में विद्या बालन शकुंतला देवी का मुख्य रोल कर रही है. इसके अलावा सान्या मल्होत्रा, अमित साध और जिशु सेनगुप्ता भी फिल्म में मुख्य रोल में नजर आएंगें. शकुंतला देवी बायोपिक का निर्देशन अनु मेनन ने किया है साथ ही इसे उन्होनें ने ही लिखा है. वहीं इस फिल्म को सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स प्रोडक्शंस और विक्रम मल्होत्रा ने ​​प्रोड्यूस किया है.

Leave a comment