Film Radhe Shyam First Look Out : प्रभास की अपकमिंग फिल्म राधे श्याम का फर्स्ट लुक हुआ रिलीज, पोस्टर में पूजा हेगड़े के साथ दिख रही है रोमांटिक कैमेस्ट्री

Film Radhe Shyam First Look Out : प्रभास की अपकमिंग फिल्म राधे श्याम का फर्स्ट लुक हुआ रिलीज, पोस्टर में पूजा हेगड़े के साथ दिख रही है रोमांटिक कैमेस्ट्री

नई दिल्ली :बॉलीवुड और साउथ के बाहुबली यानी की प्रभास की अपमिंग फिल्म का टाइटल और लुक पोस्टर रिलीज कर दिया है. प्रभास की इस फिल्म का नामराधे श्याम है. वहीं फिल्म के लुक पोस्टर में प्रभास और पूजा हेगड़े की रोमांटिक केमिस्ट्री नजर आ रही है. प्रभास की ये फिल्म काफी दिल्चस्प भी लग रही है.

आपको बता दें कि, बाहुबलीफेम एक्टर प्रभास की अपकमिंग फिल्म राधे श्याम का लुक रिलीज हो गया है.इस फिल्म को अभी तक प्रभास 20 के नाम से एड्रेस किया जा रहा था. अब प्रभास की रोमांटिक ड्रामा को टाइटल मिल गया है. अलग-अलग भाषाओं में फिल्म राधे श्याम के 5 पोस्टर रिलीज किए गए हैं. राधे श्याम को 4 भाषाओं में रिलीज किया जाएगा. इनमें हिंदी भी शामिल है. यह मूवी सिनेमाघरों में साल 2021 में आएगी. प्रभास की ये मूवी राधे श्याम एक बिग बजट मूवी है. प्रभास ने इंस्टा पर मूवी के पोस्टर शेयर किए हैं.

 वहीं रिलीज किए गए पोस्टर में प्रभास सूटेड बूटेड लुक में हैंडसम दिख रहे हैं. वहीं रेड गाउन में पूजा हेगड़े ग्लैमरस लग रही हैं. इस पोस्टर में प्रभास और पूजा रोमांटिक डांस करते हुए पोज दे रहे हैं. बैकग्राउंड में बाढ़ या सैलाब का मंजर भी दिख रहा है. पोस्टर को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. इस मूवी को राधा कृष्ण कुमार ने डायरेक्ट किया है. पहली बार ऑनस्क्रीन प्रभास और पूजा की जोड़ी फैंस को दिखेगी.  प्रभास और पूजा हेगड़े के अलावा फिल्म में प्रियदर्शी, भागश्री अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. 

Leave a comment