
नई दिल्ली: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर कुणाल खेमू और मशहूर एक्ट्रेस रसिका दुग्गल की स्टारर फिल्म 'लूटकेस' का ट्रेलर लॉन्च हो गया है. यह फ़िल्म 31जुलाई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ होने जा रही है. इस ट्रेलर को देखने से पता चलता है कि ये एक 'लूटकेस' की कहानी है जो कि पैसों से भरे एक 'सूटकेस'की है. वहीं यह फिल्म दर्शकों का खूब मनोरंजन करेगी.
आपको बता दें कि, फिल्म 'लूटकेस'का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म का ट्रेलर काफी मजेदार है. इस फिल्म में कुणाल खेमू नंदन कुमार नाम के एक आम आदमी की भूमिका में दिखाई दे रहे हैं. जो कि पैसों की तंगी से जूझ रहा है और मुंबई लोकल से ऑफ़िस का सफ़र तय करने वाले नंदन को एक दिन पैसों से भारा एक सूटकेस मिल जाता है.
वहींआगे इस फिल्म के बारे में बात करें तो, फिल्म में कुणाल खेमू को लगता है कि, इतने पैसों से उसकी जिंदगी बदल जाएगी और ये सूटकेस उसकी ज़िंदगी की सारी समस्याएं खत्म कर देगी लेकिन अभी उन्हें नहीं पता है कि इस सूटकेस की वजह से उनके सामने परेशानियां हो सकती हैं. लेकिन वह यह नहीं जानतें कि इस सूटकेस के पीछे कितने लोग पड़े हुए हैं.
इस मजेदार फ़िल्म में कुणाल खेमू के अलावा रणवीर शौरी, विजय राज, गजराज राव और रसिका दुग्गल जैसे दिग्गज कलाकार भी दिखाई देंगे. इस फ़िल्म को राजेश कृष्णन ने डायरेक्ट की है. 'फ़ॉक्स स्टार स्टूडियोज़' और 'सोडा फ़िल्म प्रोडक्शंस' की ये फ़िल्म 31 जुलाई को रिलीज़ होने जा रही है.
Leave a comment