
नई दिल्ली : बॉलीवुड के शंहशाह यानि की अमिताभ बच्चन और मशहूर एक्टर आयुष्मान खुराना की अपकमिंग फिल्म गुलाबो-सिताबो काफी चर्चा में है. वहीं अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म गुलाबो-सिताबो जल्दी ही रिलीज होने वाली है. इस फिल्म को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाना है. फिल्म अमेजॉन प्राइम वीडियो पर 12 जून को स्ट्रीम होने वाली है. इसी बीच अब खबर है कि, फिल्म के मेकर्स पर फिल्म की कहानी की चोरी का आरोप लगाया है.
आपको बता दें कि, फिल्म गुलाबो-सिताबो के मेकर्स पर एक गंभीर आरोप लग गया है. फिल्म के रिलीज होने से पहले एक शिकायतकर्ता ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराके मेकर्स के खिलाफ कहानी चोरी का आरोप लगाया है. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शिकायतकर्ता अकीरा अग्रवाल ने फिल्म की राइटर जूही चतुर्वेदी पर कहानी चोरी का आरोप लगाया है. इतना ही नहीं, उनके वकील रिजवान सिद्दिकी ने इसके साथ ही पूरी फिल्म देखने की भी मांग की है. इस सिलसिले में एक कानूनी नोटिस भी जारी कर दिया गया है.
वहीं अकीरा अग्रवाल ने कहा कि, फिल्म की कहानी काफी हद तक उनके पिता और दिवंगत लेखक राजीव अग्रवाल की कहानी ’16 मोहनदास लेन’ से मिलती है. साथ ही अकीरा अग्रवाल के दावे के मुताबिक इस कहानी को जब उनके पिता राजीव अग्रवाल ने लिखा था तो इसे उन्होंने 'सिनेस्तान इंडियाज स्टोरीटेलर स्क्रिप्ट कॉन्टेस्ट' में हिस्सा लेनेSके लिए भी भेजा था. इस कॉन्टेस्ट की ज्यूरी सदस्यों में जूही चतुर्वेदी भी शामिल थी. ये कॉन्टेस्ट 2018 में हुआ था. जिसमें उनके पिता ने इस स्क्रिप्ट को भेजा थी. इसके बाद उन्हें शॉर्टलिस्ट तक किया गया था. अकीरा अग्रवाल ने इस मुद्दे पर स्क्रीनराइटर एसोसिएशन से भी संपर्क किया है.
साथ ही ये भी बता दें कि, एसोसिएशन ने शिकायत के बाद जूही चतुर्वेदी को भी अपनी स्क्रिप्ट सबमिट कराने के लिए कहा था. हालांकि अभी तक स्क्रीन-राइटर ने ऐसा नहीं किया है. उन्होंने ये भी दावा किया है उन्हें कोई ऐसी स्क्रिप्ट नहीं मिली है. ऐसे में ये मामला पेचिदा होता चला है. अब देखना है कि मेकर्स इस बारे में क्या बयान देते हैं.
Leave a comment