Film Dolly Kitty Aur Woh Chamakte Sitare release on OTT : ओटीटी पर रिलीज होगी भूमि पेडनेकर और कोंकणा सेन शर्मा की फिल्म ‘डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे’

Film Dolly Kitty Aur Woh Chamakte Sitare release on OTT :  ओटीटी पर रिलीज होगी भूमि पेडनेकर और कोंकणा सेन शर्मा की फिल्म ‘डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे’

नई दिल्ली :  बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर और कोंकणा सेन शर्मा अब एक फिल्म में साथ काम करने वाले है. फिल्म का नाम है ‘डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे’.  भूमि पेडनेकर और कोंकणा सेन शर्मा पहली बार साथ में काम करने वाली है. ये दोनों एक्ट्रेस डायरेक्टर अलंकृता श्रीवास्तव की फिल्म में बहनों का किरदार निभा रही हैं, जो समाज की रूढ़ीवादी सोच को चैलेंज करती हैं. वहीं इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज करने के लिए कमर सकी जा रही है.

आपको बता दें कि, बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर और कोंकणा सेन शर्मा फिल्म फिल्म डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे  में पहली बार एक साथ नजर आएंगी.कोरोना वायरस आउटब्रेक के कारण कई फिल्म निर्माता अपनी फिल्मों को सीधे ओटीटी पर रिलीज कर रहे हैं ताकि वो इस घाटे के समय में कुछ मुनाफा कमा सके.  इस सिलसिले में अब अलंकृता श्रीवास्तव की फिल्म 'डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे' का नाम भी जुड़ गया है.

वहीं जानकारी के मुताबिक, फिल्म के निर्माता लगातार ओटीटी प्लेयर्स के साथ बातचीत करने में लगे हुए हैं. भूमि और कोंकणा की फिल्म सीधे ऑनलाइन ही रिलीज होगी लेकिन अभी निर्माता यह सोचने में लगे हुए हैं कि इसे किस प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाए. वहीं अगर जो भी प्लेयर निर्माताओं को अच्छा पैसा ऑफर करेगा, उसे वो यह फिल्म बेच देंगे. इस दौड़ में अमेजन और नेटफिलिक्स सबसे आगे हैं . साथ ही अगर फिल्म  की बात करें तो,  यह अलंकृता श्रीवास्तव की 'लिप्सिटिक अंडर माई बुर्का' की तरह ही एक स्मॉल बजट फिल्म है, जो समाज की खराब सोच पर तगड़ा वार करेगी.

Leave a comment