
नई दिल्ली : बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. वहीं सुशांत सिंह राजपूत चाहते थे कि, उनकी ये फिल्म ओटीटी प्लैटफॉर्म पर रिलीज ना हो. वो चाहते थ कि उनकी फिल्म 'दिल बेचारा' सिनेमाघरों में रिलीज हो. लेकिन मेकर्स इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ही रिलीज करेंगे. वही फिल्म का ट्रेलर काफी जबरदस्त है और सुशांत के ऐसे डायलॉग्स है जिसे सुनकर आपकी आंखे भर आएंगी.
आपको बता दें कि, सुशांत की फिल्म 'दिल बेचारा'का ट्रेलर रिलीज हो गया है.वहीं फिल्म के ट्रेलर में सुशांत सिंह राजपूत के कुछ ऐसे डायलॉग्स हैं, जिसे सुनते ही किसी की भी आंखें भर आएंगी. ट्रेलर के एक सीन में सुशांत सिंह राजपूत कह रहे हैं कि, 'जन्म कब लेना है और मरना कब है. ये हम डिसाइड नहीं कर सकते है पर कैसे जीना है वो हम डिसाइड कर सकते हैं. 'दिल बेचारा' कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा की बतौर डायरेक्टर पहली फिल्म है. इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत के अपोजिट संजना सांघी हैं.
वहीं संजना सांघी और सुशांत सिंह राजपूत की जोड़ी को दर्शक पहली बार स्क्रीन पर देखने वाले हैं. फिल्म के ट्रेलर को शेयर करते हुए मुकेश छाबड़ा ने एक इमोशनल नोट भी लिखा है. मुकेश छाबड़ा ने इस नोट में लिखा है कि उन्होंने इस फिल्म के लिए 2 साल तक इंतजार किया और इस फिल्म को बनाने में उन्हें काफी उतार-चढ़ाव भी देखने को मिला है. ये फिल्म अमेरिकन फिल्म 'द फॉल्ट इन ऑवर स्टार्स' का हिंदी रीमेक है.
Leave a comment