Film Dil Bechara Title Track Released : फिल्म 'दिल बेचारा' का 'टाइटल ट्रैक' हुआ रिलीज, गाने में सुशांत का दिखा लाजवाब डांस

Film Dil Bechara Title Track Released : फिल्म 'दिल बेचारा' का 'टाइटल ट्रैक' हुआ रिलीज, गाने में सुशांत का दिखा लाजवाब डांस

नई दिल्ली :बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सुशांत सिंह राजपूत बॉलीवुड का हीरा थे. वहीं अब सुशांत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा'का टाइटल ट्रैक रिलीज हो गया है. इससे पहले फिल्म दिल बेचारा का ट्रेलर रिलीज किया गया था. जिसने सभी को इमोशनल कर दिया था. वहीं सुशांत की इस फिल्म के  टाइटल ट्रैक में सुशांत सिंह का डांस लाजवाब है, वहीं संजना सांघी के साथ उनकी रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिल रही है.

आपको बता दें कि, सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा'का टाइटल ट्रैक रिलीज हो गया है. इस गाने में सुशांत सिंह का डांस लाजवाब है, वहीं संजना सांघी के साथ उनकी रोमांटिक केमिस्ट्री देखते ही बन रही है. ए.आर रहमान ने इस गाने में अपनी आवाज दी है, वहीं लीरिक्स अमिताभ भट्टाचार्य के हैं. दिल बेचारा' टाइटल ट्रैक 2 मिनट 43 सेकेंड का है और इस गाने में सुशांत सिंह राजपूत स्टेज पर परफॉर्मेंस देते नजर आ रहे है.

वहीं इस गानें को कॉरिग्राफ फराह खान ने किया है. फराह खान ने कहा था, ‘मैंने पहली बार सुशांत को कोरियोग्राफ किया था. हम लंबे समय से दोस्त तो थे लेकिन कभी भी एक साथ काम नहीं किया था. मैं सुशांत की डांसिंग स्किल्स से अवगत थी.वे एक बार हमारे रियलिटी शो में सेलिब्रिटी जज बनकर आए थे, जहां उन्होंने प्रतियोगियों से भी ज्यादा अच्छा डांस किया था. गाने को इतने बेहतरीन ढंग से जल्दी पूरा करने के बदले सुशांत मुझसे स्वादिष्ट खाने की फरमाइश करते थे, जो मैं उनके लिए हमेशा लेकर आती थी.

Leave a comment