
नई दिल्ली:बॉलीवुड के मशहूर और कमाल के एक्टर अजय देवगन की फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे है. वहीं जनवरी में इस फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज हुआ था. उस पोस्टर में अजय देवगन का किरदार दिखाया गया था. वहीं अब अब फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा का फर्स्ट लुक रिलीज किया गया है. फिल्म 'भुज' एक वॉर ऐक्शन फिल्म है, जो कि सच्ची कहानी पर बेस्ड है.
आपको बता दें कि, फिल्म 'भुज' में मशहूर एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा का फर्स्ट लुकरिलीज हो गया है. फिल्म 'भुज' एक ऐक्शन फिल्म है, जो कि सच्ची कहानी पर बेस्ड है. 'भुज' में सोनाक्षी सिन्हा सुंदरबेन जेठा मधारपर्या के रोल में हैं. वह एक ऐसी बहादुर समाज सेविका है जिसने 299 महिलाओं के साथ भारतीय सेना का साथ दिया था. महिलाओं की इसी फौज ने सेना के लिए रनवे तैयार किया था. इस फिल्म में एमी विर्क और शरद केलकर भी हैं.
वहीं यह फिल्म 1971 के भारत पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है और अजय देवगन इसमें इंडियन एयरफोर्स के विंग कमांडर विजय कार्णिक का किरदार निभा रहे हैं. कार्णिक 1971 के युद्ध में भुज के एयरबेस के इंचार्ज थे और पाकिस्तानी की बमबारी के बावजूद उन्होंने एयरबेस को ऑपरेशनल रखा था. साथ ही ये फिल्म OTT प्लैटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी. वहीं फिल्म से सोनाक्षी सिन्हा के लुक को शेयर किया गया है, जिससे सोशल मीडिया यूजर्स काफी नाराज हैं.
बता दें कि, नेपोटिज्म पर चल रही बहस में सोनाक्षी सिन्हा पर भी कई सवाल उठे हैं, जिसके चलते उन्होंने ट्विटर छोड़ दिया था. लेकिन लगता है कि यूजर्स को सोनाक्षी सिन्हा के जिक्र से भी चिढ़ होने लगी है. तभी वो सोनाक्षी को फिल्म भुज से बाहर निकालने के लिए कह रहे हैं.
Leave a comment