
नई दिल्ली: 36 सालों बाद अर्जेंटीना ने फीफा विश्व कप पर कब्जा कर लिया है। अर्जेंटीना ने फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली। अर्जेंटीना ने ये ट्रॉफी तीसरी बार हासिल की हैं। इसी के साथ कप्तान लियोनेल मेसी ने भी अपना सपना पूरा कर लिया है। साथ ही बताया जा रहा है कि मेस्सी का यह अंतिम विश्व कप था। वहीं अब कहा जा सकता है कि एक युग का अंत हो गया है।
विश्व कप का खिताब भले ही अर्जेंटीना ने अपने नाम कर लिया हो लेकिन इस विश्व कप में फ्रांस के खिलाड़ी किलियन एम्बाप्पे ने अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया है। फाइनल में मुकाबले में तीन गोल कर इतिहास रच दिया। उन्होंने इस संस्करण में कुल आठ गोल दागे और सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी रहे। एम्बाप्पे को गोल्डन बूट मिला। साथ ही उन्होंने नए युग की शुरूआत की है।
बता दें कि फीफा वर्ल्ड कप 2022 में अर्जेंटीना ने बाजी मार ली और फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराकर जीत हासिल की। ये 36 सालों के इंतजार के बाद पॉसिवल हुआ हैं। इससे पहले अर्जेंटीना ने 1978 और 1986 के बाद अब तीसरी बार खिताब को अपने नाम कर लिया है। वहीं लियोनेल मेसी पहले ही ऐलान कर चुके थे कि यह उनका आखिरी वर्ल्ड कप है और फाइनल शायद अर्जेंटीना के लिए उनका आखिरी मैच भी होगा। ऐसे में इससे बढ़िया पल क्या होगा कि लियोनेल मेसी वर्ल्ड कप के आखिरी मैच में फाइनल खेले और अपनी टीम को चैम्पियन बना दिया।
Leave a comment