FIFA WC2022: फाइनल में आज आमने-सामने अर्जेटीना और फ्रांस, जानें किसका पलड़ा भारी

FIFA WC2022: फाइनल में आज आमने-सामने अर्जेटीना और फ्रांस, जानें किसका पलड़ा भारी

नई दिल्ली: फीफा विश्व कप अपने अंजाम तक पहुंचने वाला है। जहां एक तरफ आज फाइनल में डिफेंडिंग चैंपियंस फ्रांस का आमना-सामना अर्जेटीना से होने वाला है। वहीं दूसरी ओर फ्रांस को जिताने का जिम्मा स्टार स्ट्राइकर कीलियन एमबाप्पे और ओलिवर जिरूड जैसे खिलाड़ियों के कोंधों पर होगा। इसके अलावा अर्जेटीना के कप्तान लियोनल मेसी फाइनल मैच को जीतकर विश्व कप से खिताबी जीत के साथ विदाई लेना चाहेंगे।

बता दें कि अर्जेंटीना और फ्रांस रविवार को फाइनल में सर्वश्रेष्ठ बनने के लिए एक-दूसरे से भिड़ेंगे। यह फाइनल कई रूपों से भावनात्मक रहेगा क्योंकि मेसी का यह आखिरी विश्व कप मैच होगा। मेसी कई वर्षों से विश्व कप की ट्रॉफी जीतने का अपना सपना संजोए हैं और इस बार उनके पास इस ट्रॉफी को पाने का यह आखिरी मौका है। खिताबी मुकाबला भारतीय समयानुसार रात साढ़े आठ बजे शुरू होगा।

दोनों टीमों की ताकत और कमजोरी

वहीं बात करें अर्जेटीना की ताकत की तो इस टीम में कप्तान ज्यादा चीजें लियोनल मेसी पर निर्भर करता है। अन्य खिलाड़ी भी गोल कर रहे है। पहले हॉफ में गोल करके टीम और आक्रामक होकर खेलती है। इसके अलावा कमजोरी की बात करें तो पांच गोल टीम के खिलाफ अभी तक हुए है। डिफेंस टीम की कमजोरी है और मेसी पर अधिक निर्भर होने का नुकसान भी हो सकता है।

फ्रांस

ताकत - टीम की ताकत स्ट्राइकर हैं। एम्बाप्पे, जिरूड, ग्रीजमैन की तिकड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया है।

कमजोरी - डिफेंस थोड़ा सा चिंता का विषय है। मौजूदा चैंपियन फ्रांस के खिलाफ भी पांच गोल इस विश्व कप में हुए हैं।

Leave a comment