
नई दिल्ली: फीफा वर्ल्ड कप में क्रोएशिया ने सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली हैं। बता दें कि क्रोएशिया ने ब्राजील को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हरा दिया। अब क्रोएशिया अर्जेंटीना से सेमीफाइनल में भिड़ेगी। बता दें कि दोनों टीम ने फुल टाइम मे कोई गोल नहीं कर पाई। वहीं मैच के एक्स्ट्रा टाइम में ब्राजील के नेमार ने 105+1वें मिनट में गोल दागा। वहीं, क्रोएशिया ने 116वें मिनट में गोल किया। क्रोएशिया के ब्रूनो पेटकोविच ने गोल किया। इससे स्कोर 1-1 की बराबरी पर आ गया।
दरअसल क्रोएशिया सेमीफाइनल में पहुंच गया है लेकिन ये मैच काफी रोमांच रहा कियोंकि पूरे समय में किसी भी टीम ने गोला नहीं दागा। 90 मिनट ऐसे ही चले गए, फिर एक्स्ट्रा का समय आता हैं। जिसके बाद ब्राजीन का पहला गोल होता और फिर क्रोएशिया पहला गोल कर दूसरी टीम के बराबर आते हैं जिसके बाद मैच को शूटआउट में लेकर जाते हैं। उसके बाद क्रोएशिया गोल करने के करीब पहुंचे थे, लेकिन फाइनल थर्ड में सफल नहीं हो सके। वहीं ब्राजील के लिए नेमार अपनी छाप नहीं छोड़ पा रहे थे और लगातार उन्हें फाइनल थर्ड से पहले टैकल किया जा रहा था, हालांकि, मैच के अतिरिक्त समय में जाते ही नेमार और ब्राजील दोनों का खेल एकदम बदल गया और उन्होंने मैच में बढ़त हासिल कर ली।
वहीं मैच के समाप्त होने से कुछ मिनट पहले क्रोएशिया ने पूरा जोर लगाते हुए स्कोर को बराबर कर लिया और शूटआउट में मुकाबला जाने पर क्रोएशिया ने लगातार दो गोल दागे और ब्राजील की तरफ से पहली ही किक मिस हो गई। जिसके बाद क्रोएशिया ने 4-2 से सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली और क्रोएशिया सेमीफाइनल में अर्जेंटीना से भिड़ेगा।
Leave a comment