35 टीमें...25 दिन...अब फीफा वर्ल्ड कप के लिए 2 देशों की टीमें लगाएंगी अपना पूरा जोर, आखिरी मैच होगा बड़ा रोमांचक

35 टीमें...25 दिन...अब फीफा वर्ल्ड कप के लिए 2 देशों की टीमें लगाएंगी अपना पूरा जोर, आखिरी मैच होगा बड़ा रोमांचक

नई दिल्ली:फीफा वर्ल्ड 2022 में फ्रांस ने फाइनल में अपनी जगह बना ली हैं।अब फाइनल में फ्रांस अर्जेंटीना के साथ भिड़ेंगी। बता दें कि मंगलवार रात पहले सेमीफाइनल में अर्जेंटीना ने क्रोएशिया को 3-0से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। वहीं बुधवार रात दूसरे सेमीफाइनल में डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस ने मोरक्को को 2-0से हराकर लगातार दूसरी फाइनल की टीम बन गई।

दरअसल सेमीफाइनल में फ्रांस की भिडंत मोरक्को के साथ हुई जिसमें फ्रांस ने मोरक्को को 2-0 से हरा दिया और फाइनल में जगह बना ली। इस मैच में सबसे पहला गोल थियो हर्नांडेज और रैंडल कोलो मुआनी ने दागा। वहीं मोरक्को के स्ट्राइकर इस मुकाबले में एक भी गोल नहीं कर पाए। बता दें कि इस मैच को जीत कर फ्रांस ने लगातार दूसरी बार इस मौके को हासिल कर खिताब के बेहद करीब आ गया हैं। चैंपियन फ्रांस (1998और 2018) के पास अब खिताब की हैट्रिक पूरी करने का मौका है। वहीं अर्जेंटीना को भी अपनी तीसरी विश्व कप ट्रॉफी का लंबे समय से इंतजार है। दोनों ही टीमों के स्टार खिलाड़ी किलियन एमबाप्पे और लियोनल मेसी शानदार फॉर्म में हैं। ऐसे में 18दिसंबर को होने वाला खिताबी मुकाबला रोचक होने वाला है।

अब डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस के लिए फाइनल में अर्जेंटीना से मैत खेलेंगीष दोनों टीम खिताब जीतने की होड में मैदान में उतरेंगे। वहीं ये इतना आसान भी नहीं है क्योंकि 1978और 1986में फुटबॉल वर्ल्ड कप जीतने वाली अर्जेंटीना को 36साल से कप का इंतजार है और वह टीम पूरी कोशिश करेंगी फीफा वर्ल्ड कप को अपने नाम करने की क्योंकि अर्जेंटीना को आठ सालों के बाद ये मौका मिल है और वह ये मौका आसानी से हाथ से नहीं जाने देगी।   

Leave a comment