एक जीत दुनियाभर के लिए बना इतिहास, इस तरह खिलाड़ी ने किया मैच का तख्ता पलट

एक जीत दुनियाभर के लिए बना इतिहास, इस तरह खिलाड़ी ने किया मैच का तख्ता पलट

नई दिल्ली: अर्जेंटीना की टीम ने यादगार प्रदर्शन करते हुए फीफा वश्वि कप 2022 का खिताब अपने नाम कर लिया था। फाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना ने गत चैम्पियन फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से शिकस्त दी थी। इस जीत के साथ ही अर्जेंटीनी कप्तान लियोनेल मेसी का वर्ल्ड कप खिताब जीतने का सपना पूरा हो गया। वर्ल्ड कप जीतने के बाद मेसी ने अर्जेंटीना के दिवंगत फुटबॉलर डिएगो माराडोना के क्लब में एंट्री पा ली है।

65वें मिनट में दागा ऐतिहासिक गोल

बार्सिलोना की इस जीत में कप्तान लियोनेल मेस्सी का सबसे बड़ा योगदान रहा। मेस्सी के क्रॉस पर क्लेमेंट लॉन्गले ने 21वें मिनट में गोल दागकर टीम की बढ़त दिलाई। इसके बाद मार्टिन ब्रैथवेट ने 35वें मिनट में गेंद को गोल पोस्ट में दाग दिया। पहले हाफ में 2-0 की बढ़त के बाद दूसरे हाफ में भी बार्सिलोना का ही दबदबा रहा। हालांकि, इस हाफ में सिर्फ एक ही गोल आया, लेकिन ऐतिहासिक रहा। मेस्सी ने ब्राजील के महान फॉरवर्ड पेले का रिकॉर्ड तोड़ा। पेले ने ब्राजील के अपने क्लब सांटोस के लिए 643 गोल किए थे। पिछले मैच में ही मेस्सी ने पेले के रिकॉर्ड की बराबरी की थी।

माराडोना बने थे 20वीं सदी के बेस्ट प्लेयर

वहीं डिएगो माराडोना ने कितने क्लब गोल किए ये पूरी तरह स्पष्ट नहीं है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने 490 मैच खेलकर 259 गोल दागे थे। मेसी के नाम सात बार बैलन डी ओर जीतने का रिकॉर्ड है। वहीं माराडोना इस पुरस्कार के लिए कभी भी पात्र नहीं थे क्योंकि उस समय अवॉर्ड केवल यूरोपीय खिलाड़ियों को ही मिलता था। साल 2000 में माराडोना ने फीफा का 'प्लेयर ऑफ द सेंचुरी' अवॉर्ड जीता।

Leave a comment