फ्रांस और क्रोएशिया ने एक साथ सेमीफाइनल में जगह बनाकर रचा इतिहास, 32 सालों का तोड़ा रिकॉर्ड

फ्रांस और क्रोएशिया ने एक साथ सेमीफाइनल में जगह बनाकर रचा इतिहास, 32 सालों का तोड़ा रिकॉर्ड

नई दिल्ली: फीफा विश्व कप के 92 साल के इतिहास में ऐसा संयोग सिर्फ एक बार बना है, जब पिछली बार की फाइनलिस्ट टीमों ने एक साथ विश्व कप के सेमीफाइनल मे प्रवेश किया गया टॉप चार टीमों में स्थान बनाया है। गत विजेता फ्रांस और उपविजेता क्रोएशिया दोनों इस बार सेमीफाइनल में पहुच चुके है।

फ्रांस-क्रोएशिया के सामने 1990 की उपलब्धि दोहराने की चुनौती

बता दे कि यह किसी आश्चर्य से कम नहीं है कि  फीफा विश्व कप के इतिहास में पिछली बार की फाइनलिस्ट टीमों के अगले विश्व कप में एक साथ सेमीफाइनल में पहुंचने का यह सिर्फ दूसरा मौका है। ऐसे में देखने वाली बात यह होगी कि फ्रांस और क्रोएशिया इस बार भी फाइनल में पहुंचने की उपलब्धि हासिल कर पाती है या नहीं। पिछली बार 1990 में जब ऐसा हुआ तब अर्जेंटीना और पश्चिम जर्मनी ने फाइनल में प्रवेश किया। 1986 के फाइनल में माराडोना की अगुवाई में अर्जेंटीना ने पश्चिम जर्मनी को 3-2 से हराया था, लेकिन 1990 के फाइनल में पश्चिम जर्मनी ने अर्जेंटीना को आंद्रियास ब्रेहमे की गोल की बदौलत हराया।

अब तक पांच टीमें ही लगातार दो विश्व कप के फाइनल में पहुंची है

वहीं फ्रांस और क्रोएशिया के सामने लगातार दो विश्व कप के फाइनल में पहुंचने वाली छठी और सातवीं टीम बनने का मौका है। अब तक पांच टीमें इटली, ब्राजिल, नीदरलैंड,पश्चिम जर्मनी,अर्जेंटीना, ब्राजील ही यह उपलब्धि हासिल कर चुकी हैं। इनमें ब्राजील और जर्मनी ऐसी दो टीमें जो लगातार तीन विश्व कप के फाइनल में पहुंची हैं। नीदरलैंड ही एकमात्र टीम है जो लगातार दो बार फाइनल में पहुंची, लेकिन दोनों बार उसे हार का सामना करना पड़ा।

Leave a comment