लगातार दूसरी बार नॉकआउट में पहुंचा इंग्लैंड, आठ साल बाद अमेरिका ने जीत के तरफ बढ़ाया कदम

लगातार दूसरी बार नॉकआउट में पहुंचा इंग्लैंड, आठ साल बाद अमेरिका ने जीत के तरफ बढ़ाया कदम

नई दिल्ली: फीफा विश्व कप में ग्रुप बी के मुकाबले में इंग्लैंड ने वेल्स को 3-0 से धुल चटा दी है। वहीं जहां एक तरफ 1966 में विश्व कप का खिताब जीत चुका इंग्लैंड लगातार दूसरा बार प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच गया है। वहीं दूसरी ओर अमेरिका ने भी ईरान को हराकर आठ साल बाद नॉकआउट दौर का टिकट कटा लिया है। इसके साथ पहले हॉफ मॆं इंग्लैंज और वेल्स दोनों ही टीम गोल के लिए जूझती नजर आई,लेकिन कोई गोल नहीं कर सकी। दूसरे हाफ मे इंग्लैंड ने शुरूआत में ही दो गोल कर मैच को पूरी तरह से बदल दिया है।

बता दें कि रशफोर्ड नें 50 मिनट में फ्री किक पर बेहतरीन गोल किया। गोलकीपर ने डाइव लगाकर गोल को रोकने का प्रयास किया, लेकिन बॉल गोलपोस्ट में पहुंच गई। उसके बाद फोडेन ने हैरीकेन के पास पर दमदार किक लगाते हुए स्कोर 2-0 कर दिया। दो गोल के बाद वेल्स की रक्षक पंक्ति बिखरी-बिखरी सी नजर आने लगी। रशफोर्ड ने इसका फायदा हुए अपना दूसरा और टीम के लिए तीसरा गोल किया। केल्विन फिलिप्स के पास पर रशफोर्ड ने इस मौके को भुनाया।

इंग्लैंड का 100वां गोल

वर्ल्ड कप फाइनल्स में यह इंग्लैंड का 100वां गोल रहा। वेल्स के डेन जेम्स ने 56वें मिनट में एक प्रयास जरूर किया। कीफर मूर ने भी कोशिश की, लेकिन गोल नहीं हो सके। पहले हाफ में इंग्लैंड को कड़ी टक्कर देने वाली वेल्स की टीम दूसरे हाफ में कमजोर पड़ती चली गई। जबकि इंग्लैंड ने आक्रामक रुख अपनाए रखा। बता दें कि अगर वेल्स इस मैच में चार गोलों के अंतर से जीत जाता तो इंग्लैंड की टीम अंतिम-16 की रेस से बाहर हो सकती थी।

Leave a comment