
नई दिल्ली: फीफा वर्ल्ड कप 2022 में मोरक्को टीम ने इतिहास रच दिया। बता दें कि फीफा के तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच में मोरक्को टीम ने पुर्तगाल टीम को करारी हार दी। जिसके बाद मोरक्को ने इस जीत के साथ ही सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है। अब मोरक्को का सेमीफाइनल चौथे क्वार्टर फाइनल की विजेता फ्रांस से होगा।
मोरक्को ने रचा इतिहास
दरअसल तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच काफी रोमांचक रहा। मैच में मोरक्को ने पुर्तगाल को हराकर 1-0 से जीत दर्ज की। अब मोरक्को का सेमीफाइनल चौथे क्वार्टर फाइनल की विजेता फ्रांस से होगा। डिफेंडिंग चैम्पियन फ्रांस ने अपने क्वार्टर फाइनल में इंग्लैंड को 2-1 से हराया है। बता दें कि मोरक्को फुटबॉल वर्ल्ड कप के इतिहास में सेमीफाइनल में पहुंचने वाली अफ्रीका की पहली टीम बन गई है। इससे पहले कैमरून ने 1990, सेनेगल ने 2002 और घाना ने 2010 में क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय किया था, लेकिन इनमें से कोई भी टीम उससे आगे नहीं बढ़ सकी थी, जबकि पुर्तगाल टीम दो बार (1966, 2006) ही टॉप-4 में पहुंची है। तीसरी बार पहुंचने का सपना टूट गया है।
बता दें कि मैच में पुर्तगाल और मोरक्को के बीच शुरुआत से ही कड़ी टक्कर देखने को मिली। वहीं मैच का पहला गोल यूसुफ एन नेसरी ने 42वें मिनट में दागा था। यह गोल यह्या अतिअत-अल्लाह ने असिस्ट किया था. इसी गोल के दम पर मोरक्को ने मैच जीत लिया। इस जीत के साथ ही पुर्तगाल की टीम इस मैच में स्टार प्लेयर रोनाल्डो के बगैर उतरी थी। रोनाल्डो को लगातार दूसरे मैच में स्टार्टिंग-11 में जगह नहीं दी गई थी, हालांकि 52वें मिनट में रोनाल्डो को मैदान पर बुलाया गया।
Leave a comment