FIFA WC 2022: अर्जेंटीना ने लिया हार का बदला, क्रोएशिया को मात देकर बनाई फाइनल में जगह

FIFA WC 2022: अर्जेंटीना ने लिया हार का बदला, क्रोएशिया को मात देकर बनाई फाइनल में जगह

नई दिल्ली: फीफा वर्ल्ड कप 2022 में अर्जेटीना ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली हैं। बता दें कि अर्जेटीना ने क्रोएशिया को हराकर ये जीत हासिल की हैं। इस जीत से अर्जेंटीना ने क्रोएशिया से पिछली बार विश्व कप में मिली हार का बदला भी ले लिया। बता दें कि क्रोएशिया ने 2018 में रूस में हुए विश्व कप के ग्रुप दौर में अर्जेंटीना को 3-0 से हरा दिया था।

क्रोएशिया के खिलाफ विश्व कप में हुए तीन मैचों में अर्जेंटीना की टीम ने अब दूसरी बार जीत चुकी है। जिसके बाद अर्जेटीना ने फाइनल में अपनी जगह पक्की है। इस जीत के आठ साल का अर्जेटीना ने रिकॉर्ड तोड़ दिया और आठ साल के बाद फाइनल में जगह बना ली हैं। अब अर्जेंटीना छठी बार विश्व कप के इतिहास में फाइनल खेलेगा। उसकी टक्कर 18 दिसंबर को फ्रांस या मोरक्को से होगी। इससे पहले 1930 में उसे उरुग्वे ने हराया था। 1978 के फाइनल में अर्जेंटीना ने नीदरलैंड को हराकर पहली बार खिताब पर कब्जा किया था। उसके बाद 1986 में उसने वेस्ट जर्मनी को फाइनल में शिकस्त दी थी। फिर 1990 में वेस्ट जर्मनी के खिलाफ खिताबी मैच में हार मिली थी। वहीं, 2014 में भी उसे जर्मनी ने हराया था।

मेसी का शानदार प्रदर्शन

इस मैच की जीत मेसी को बताया जा रहा हैं। मैच में मेसी ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने टीम के लिए पहला गोल पेनल्टी पर 34वें मिनट में किया। उनके बाद जूलियन अल्वारेज ने 39वें मिनट में गोल किया। मेसी ने 69वें मिनट में कमाल दिखाया और क्रोएशिया के कई खिलाड़ियों को छकाते हुए गोलपोस्ट तक पहुंच गए। वहीं इस शानदार खेल के बाद हावड़ा में मशहूर फुटबॉलर लियोनेल मेसी की आकृति की मिठाई बनाई हैं।

बता दें कि फीफा विश्व कप 2022 में अर्जेंटीना के फाइनल में पहुंचने पर हावड़ा की एक मिठाई की दुकान ने मशहूर फुटबॉलर लियोनेल मेसी की आकृति की मिठाई बनाई है। फीफा वर्ल्ड कप के आकृति का कप और फुटबॉल भी बनाया गया। दुकानदार ने कहा कि बंगालवासी फुटबॉल प्रेमी हैं, सेमीफाइनल में अर्जेंटीना की जीत के बाद हमने इसे बनाने का फैसला किया। इसके अलावा ब्राजील रसगुल्ले, फुटबॉल और कप बनाया है। हम चाहते हैं कि अब मेसी फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल जीतकर फीफा कप हासिल करे।

Leave a comment