Rajasthan New: कार और डंपर के बीच भीषण टक्कर, 6 लोगों की मौत, खाटू श्याम के दर्शन करने जा रहे थे श्रद्धालु

Rajasthan New: कार और डंपर के बीच भीषण टक्कर, 6 लोगों की मौत, खाटू श्याम के दर्शन करने जा रहे थे श्रद्धालु

Car Accident In Rajasthan: भारत में सड़क दुर्घटना में कमी आते नहीं दिखाई दे रही है। इस बीच राजस्थान के बूंदी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। एक सड़क दुर्घटना में 6 लोग काल के गाल में समा गए हैं। दरअसल, मध्य प्रदेश से खाटू श्याम जाने के क्रम में ही कार और डंपर में भीषण टक्कर हो गया। जिसमें 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस को घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंच कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है।  

CCTV खंगाल रही पुलिस

कार और डंपरके बीच इतनी भीषण टक्कर हुई थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। ये हादसा बूंदी जिले के हिंडौली थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर टनल के पास रविवार को सुबह 4 से 5 बजे के बीच हुआ था। हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे में पीड़ित सभी लोगों को अस्पताल भेजा। कुल 9 लोग कार में सवार थे। 9 में से 6 की मौत हो गई और बांकी के तीन लोग गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती हैं। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि अबतक यह पता नहीं लग पाया है कि कार में सवार सभी एक ही परिवार के सदस्य थे या नहीं?इसके साथ ही पुलिस ये भी पता लगाने में जुटी हुई है कि कार को किस वाहन ने टक्कर मारी थी। इसके लिए घटनास्थल के आसपास में लगे सभी CCTV को खंगाला जा रहा है।

भारत में सड़क दुर्घटना नहीं रुक रहा

भारत में सरकार के द्वारा किए जा रहे तमाम कोशिशों के बाद भी सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़ों में कमी नहीं आ रही है।  भारत में साल 2022 में कुल 4 लाख 61 हजार से ज्यादा सड़क हादसे हुए। जिनमें 1 लाख 68 हजार लोगों की मौत हो गई. इस साल रोज 1264 सड़क दुर्घटनाएं हुईं, जिनमें 462 लोगों की मौत हो गई। हर घंटे के हिसाब के देखें तो 53 सड़क दुर्घटनाएं हर घंटे हुईं और इनमें से 19 लोगों की मौत हो गई। अब अगर हर मिनट सड़क दुर्घटनाओं को देखें तो भारत में हर एक मिनट में सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत होती है। हर साल मौतों और सड़क दुर्घटनाओं का ये आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है।

Leave a comment