
नई दिल्ली: फेसबुक में अचानक से लोगों के करोड़ो फॉलोअर्स गायब हो रहे है और इसके कारण एक बग बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि बग के वजह से लोगों के अचानक से शून्य फॉलोअर्स हो गए है और इसमें मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग भी नहीं बचे। मार्क जुकरबर्ग के फॉलोअर्स सिर्फ 9,993 ही बचे हैं। उनके पेज पर इन फॉलोअर्स की संख्या को देखा जा सकता है।
बग की आंधी ने उड़ाए लोगों के फॉलोअर्स
दरअसल एक-दूसरे से जुड़े रहेने के लिए फेलबुक सबसे अच्छा ऐप है लेकिन इसकी एक गलती ने लोगों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। बता दें कि फेसबुक के एक बग की गलत ने लोगों के लोखों-करोड़ों फॉलोअर्स को अचानक से गायब कर दिया है और इसकी चपेट में मेटा के सीईओ मार्क जुकरबरर्ग भी आ गए है। जुकरबर्ग के फॉलोअर्स सिर्फ 9,993 ही बचे हैं। जो उनके पेज पर देखे जा सकते है।
क्या है Meta Quest Pro
मेटा क्वेस्ट प्रोकंपनी का नया प्रोडक्ट है। इसे कई सारे टेक्निकल बदलाव के साथ पेश किया गया है। बता दें कि कंपनी Quest 2 को पहली बार 2020 में पेश किया था। मेटा क्वेस्ट प्रोको खासतौर पर गेमर्स को ध्यान में रखते हुए पेश किया है। मेटा को मेटा क्वेस्ट प्रोके 15 मिलियन यूनिट बेचे जाने की उम्मीद है।
Leave a comment