
Vasant Kunj Suicide Case: दिल्ली के रंगपुरी इलाके से खुदकुशी का मामला सामने आया है। जहां एक पिता ने अपनी चार बेटियों के साथ खुदकुशी कर ली। पिता का नाम हीरा लाल बताया जा रहा है, जिनकी उम्र 50 साल थी। वह रंगपुरी इलाके में अपनी बेटियों के साथ किराए के मकान में रहते थे। उसकी चारों बेटियां दिव्यांग थीं, इसलिए वह कहीं भी आने-जाने में असमर्थ थीं। बच्चों की मां की मौत के बाद से ही पिता हीरा लाल पर चारों बेटियों की देखभाल की जिम्मेदारी थी।
क्या है पूरा मामला?
यह घटना दिल्ली के वसंत कुंज के रंगपुरी गांव की है। जहां शुक्रवार को हीरा लाल नाम के शख्स ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी चार बेटियों के साथ खुदकुशी कर ली। आस पास के लोगों ने हीरा लाल के घर से बदबू आने पर पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस ने सूचना मिलने पर फ्लैट का दरवाजा तोड़ा गया। घर में घुसने के बाद एक कमरे के बेड पर हीरालाल का शव पड़ा था। तो वहीं, दूसरे कमरे के बेड पर चारों बेटियों के शव पड़े थे।
पुलिस को नहीं मिला सुसाइड नोट
वसंत कुंज साउथ पुलिस ने शव मिलने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की जांच शुरू की। जांच के दौरान आसपास के लोगों ने बताया कि परिवार कई दिन से दिखाई नहीं दिया है। शव मिलने के बाद पुलिस ने एफएसएल टीम को सबूत जमा करने के लिए बुलाया। पुलिस ने दिल्ली में रहने वाले हीरालाल के बड़े भाई जोगिंदर को घटना की सूचना भी दे दी थी। लेकिन इस मामले में पुलिस को अभी तक सुसाइड नोट नहीं मिला है।
परिवार में कौन-कौन था?
50 साल का हीरा लाल अपनी चार दिव्यांग बेटियों के साथ वसंत कुंज के रंगपुरी गांव के एक किराए के मकान में रहता था। आपको बता दें, हीरा लाल की पत्नी की मौत हो चुकी है। चारों बेटियों में एक 18 साल की बेटी नीतू है। 15 साल की निशि, 10 साल की नीरू और 8 साल की बेटी निधि थी।
बुराड़ी सुसाइड केस
आपको बता दें, वसंत कुंज सुसाइड केस में एक घर से 5 लाशें मिलने के बाद इस घटना ने बुराड़ी सुसाइड केस की याद दिला दी। 1 जुलाई 2018 में बुराड़ी में एक ही परिवार के 11 लोगों ने सुसाइड कर लिया था। जिसकी गुत्थी आज तक सुलझ नहीं सकीं।
Leave a comment