KISAN PROTEST: ठंड और ठिठुरन के बीच किसानों का आंदोलन जारी, आज होगी सरकार से बातचीत

KISAN PROTEST: ठंड और ठिठुरन के बीच किसानों का आंदोलन जारी, आज होगी सरकार से बातचीत

नई दिल्ली: किसानों का आंदोलन लगातार 56वें दिन भी जारी है. बढ़ती ठंड और शीत लहर के बीच किसान अपनी मांगों को लेकर डटे हुए है. वहीं किसानों और सरकार के बीच 9वें दौर की बैठक बेनतीजा रही है.सरकार और किसानों के बीच अगली बातचीत 19जनवरी को होनी थी. लेकिन सरकार और किसानों के बीच आज विज्ञान भवन में बैठक होगी. इसके साथ ही ट्रैक्टर रैली को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई भी आज ही होगी है.

भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने सरकार NIA के नोटिस भेज रही है, मुकदमें कर रही है. वे किसानों को इसमें उलझाना चाहते हैं ताकि किसानों का ध्यान इस पर केंद्रित हो जाए और वे दूसरे मामलों को छोड़ दें. बीते दिन किसान नेताओं ने एक प्रेसवार्ता संबोधित किया था. बैठक में किसानों ने कहा कि  आज की बैठक में हमने तय किया है कि 26जनवरी को किसान परेड का आयोजन दिल्ली के अंदर किया जाएगा. यह परेड आउटर रिंग रोड की परिक्रमा कर आयोजित की जाएगी.

योगेंद्र यादव ने कहा हम आशा करते हैं कि दिल्ली और हरियाणा का पुलिस प्रशासन किसानों की ट्रैक्टर रैली परेड में कोई बाधा नहीं डालेगा. उन्होंने कहा कि चाहे ट्रैक्टर हो या गाड़ी, हर वाहन पर राष्ट्रीय ध्वज होगा या फिर किसी किसान संगठन का झंडा होगा.

किसान नेता दर्शन पाल ने कहा कि कर्ज़ मुक्ति, किसान पेंशन, फसल बीमा की मांग हमने छोड़ी है. हमारी 4 मांगों में से सरकार ने सिर्फ़ 2 छोटी मांगें मानी हैं. उन्होंने कहा कि सरकार MSP और कृषि क़ानून वापसी पर कह रही है कि किसान मानते नहीं हैं तो यह हास्यास्पद है.

Leave a comment