FARMER PROTEST: किसानों का आंदोलन जारी, अब संसद मार्च की तैयारी- राकेश टिकैत

FARMER PROTEST: किसानों का आंदोलन जारी, अब संसद मार्च की तैयारी- राकेश टिकैत

नई दिल्ली: किसानों का आंदोलन लगातार 91वें दिन भी जारी है. बढ़ती ठंड और शीत लहर के बाद किसान अब अपने आप को गर्मी के लिए तैयार कर रह रहे है. वहीं दिल्ली के सभी बॉर्डर पर किसान आंदोलन को लेकर भारी सुरक्षा बल की तैनाती कर दी गई है.वहीं किसानों ने कहा कि जबतक कानून वापस नहीं होगे, वह इस आंदोलन को खत्म नहीं करने वाले है.

कल राजस्थान के सीकर में एक किसान रैली में भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने हमारा अगला आह्वान संसद मार्च के लिए होगा. उन्होंने कहा कि अगर कृषि कानून वापस नहीं लिए जाएंगे तो इस बार 4 लाख ट्रैक्टर नहीं बल्कि 40 लाख ट्रैक्टर वहां जाएंगे. गुजरात के चुरू में राकेश टिकैत ने कहा कि गुजरात को आज़ाद करवाना है. गुजरात भी बंधन में है. वहां के लोग बाहर निकलना चाहते हैं तो उनपर मुकदमें होंगे और जेलों में बंद होंगे. उन्होंने कहा कि आंदोलन जारी रहेगा. आपकी एक नज़र खेत पर रहनी चाहिए दूसरी नज़र दिल्ली में आंदोलन पर और तीसरी नज़र संयुक्त किसान मोर्चे पर सबकी नजर है.

केरल में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि 4 लोग केंद्र सरकार को चला रहे हैं. प्रधानमंत्री ने नोटबंदी कर गरीब लोगों की जेब से पैसा लिया है. उन्होंने कहा कि पिछले 6 सालों में रोज़गार पैदा करने वाले क्षेत्र की रीढ़ तोड़ दी गई है. किसान और छोटे व्यापरियों को नोटबंदी और जीएसटीसे फायदा नहीं हुआ.

किसान मजदूर संगठन के अध्यक्ष वी.एम. सिंह ने कहा कि मैंने ये कभी नहीं कहा कि मैं आंदोलन से हट रहा हूं. हमने कहा था कि हम उस स्वरूप से हम हट रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज हम एक नए स्वरूप से वापस आ रहे हैं और हमारा मानना है कि अगर गांव-गांव के अंदर आंदोलन पहुंचेगा तो आंदोलन को बहुत फायदा होगा है.

Leave a comment