
Accident In Faridabad: शुक्रवार की शाम बारिश के साथ मुसीबत ने भी दस्तक दी। वक्त था शाम लोग इस वक्त अक्सर ऑफिस से निकलर घर की तरफ जाते हैं। इस समय बारिश लोगों के लिए आवाजाही में बाधा बनती है। अगर पानी जमा हो जाए तो दोहरी मुसीबत। शुक्रवार यानी 13 सितंबर की शाम बारिश का पानी जमा होने के कारण बड़ी दुर्घटना हो गई। बैंक के मैनेजर और कैशियर रेलवे अंडर में पानी भरे होने के कारण काल के गाल में समा गए।
यह घटना फरीदाबाद के ओल्ड फरीदाबाद रेलवे अंडर ब्रिज के नीचे भरे बरसाती पानी के कारण हुआ। पानी में XUV700 के डूबने के चलते उसमें बैठे एचडीएफसी के बैंक मैनेजर और कैशियर की बीती रात दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों के साथ बैंक में काम करने वाले बैंक कर्मचारी आदित्य ने घटना को लेकर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बताया कि गुरुग्राम के सेक्टर-31 में एचडीएफसी की शाखा में विराज द्विवेदी कैशियर थे। वहीं , पुण्यश्रेय शर्मा बैंक के मैनेजर थे। वह बैंक यूनियन के अध्यक्ष भी थे।
पानी भरे होने के कारण हुआ हादसा
साथी कर्मचारी आदित्य ने आगे की जानकरी भी दी । उन्होंने कहा कि भारी बारिश के कारण विराज द्विवेदी बैंक मैनेजर शर्मा को घर छोड़ने जा रहे थे। जहां पर रात को द्विवेदी को रुकना था। फिर अगले सुबह दोनों लोगों को दिल्ली जाना था लेकिन , वह जैसे ही वो ओल्ड फरीदाबाद गए। रेलवे अंडर ब्रिज के नीचे काफी पानी भरा हुआ था। जहां पर कोई बैरिकेडिंग भी नहीं थी। जिसके कारण वो कार को पार करने लगे। कार को पार करने के दौरान ही ये हादसा हुआ।
पानी भरे होने का नहीं था अंदाजा
बता दें कि कैशियर विराज गुरुग्राम में रहते थे। जिसके फरिदाबाद के बारे में उतनी जानकारी नहीं थी। उन्हे अंदाजा नहीं था कि रेलवे अंडर पास में उनकी कार डूब जाएगी। आदित्य ने कहा कि विराज ने गाडृी को निकालने की कोशिश की लेकिन , पानी अधिक होने के कारण गाड़ी बंद हो गई। बंद होने के बाद गाड़ी में पानी भर गया। जिसके कारण उनकी दर्दनाक मौत हो गई। आदित्य ने कहा कि रात करीब 11 बजे विराज की पत्नी का फोन उनके पास आया था।
Leave a comment