Bharti singh baby name : भारती के गोला का हुआ नामकरण, कॉमेडियन ने की प्रियंका चोपड़ा की नकल

Bharti singh baby name : भारती के गोला का हुआ नामकरण, कॉमेडियन ने की प्रियंका चोपड़ा की नकल

नई दिल्ली: फेमस कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया के घर एक छोटे से मेहमान ने 3 अप्रैल को जन्म लिया था वहीं जन्म के बाद से ही बेटे का नाम जानने के लिए परिवार के साथ-साथ उनके फैंस भी काफी एक्साइटेड थे। हालांकि खबरें आ रहा थी कि भारती अपने बेटे को गोला के नाम से पुकारती थी। ऐसे में भारती ने अपने बेटे का नाम रख दिया है।

आपको बता दें कि भारती सिंह अपने नन्ही सी जान को प्यार से तो गोला कह कर बुलाती हैं जो की बेहद ही फंनी नाम हैं लेकिन कॉमेडियन के बेटे का असली नाम सामने आ चुका हैं। दरआसल कॉमेडियन ने अपने एक वीडियो के माध्यम से अपने बेटे का नाम साझा किया हैं। इस वीडियो में भारती अपने बेटा को लक्ष्य कह कर पुकार रही है। साथ ही वीडियो में भारती कह रही है कि उनका बेटा अपनी मां और पिता को काम करते हुए देखने का आदी हैं। लक्ष्य भी पैदा होने से पहले काम कर रहा था। भारती के इस स्टेटमेंट से इस बात की पुष्टि होती हैं कि कॉमेडियन के बेटे का नाम लक्ष्य रखा गया हैं और लक्ष्यका मतलब उदेश्य होता हैं।

ऐसे में भारती के फैंस का मानना है कि भारती ने भी अपने बेटे का नाम प्रियंका चोपड़ा की तरह ही कॉमन रखा हैं, लेकिन मीनिंगफुल रखा हैं। अगर आपको नहीं पता हैं कि प्रियंका चोपड़ा के बेटी का नाम क्या है तो बता दें कि प्रियंका के बेटी का नाम मालती रखा गया है। वहीं भारती और हर्ष का लाइफ ऑफ लिम्बाचियाज के नाम से एक यू-ट्यूब चैनल है। इस चैनल पर कॉमेडियन अपने प्रर्सनल लाइफ से जुड़े व्लॉग्स को अपने फैंस के साथ शेयर करती हैं। भारती के व्लॉग्स उनके फैंस को बेहद पसंद आते हैं। बता दें कि भारती ने अभी तक अपने फैंस को अपने बेटे का चेहरा नहीं दिखाया हैं। भारती और हर्ष को आखिरी बार हुनरबाज और द खतरा शोमें देखा गया था। भारती ने अपने बच्चे को जन्म देने के 11 दिन बाद ही काम करना शुरू कर दिया था।

Leave a comment