Shweta Tiwari Accussed Of Fraud : मशहूर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी पर लगा धोकाधड़ी का आरोप, भेजा गया लीगल नोटिस

Shweta Tiwari Accussed Of Fraud :  मशहूर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी पर लगा धोकाधड़ी का आरोप, भेजा गया लीगल नोटिस

नई दिल्ली :  अपनी एक्टिंग और अपनी अदाओँ से दीवाना बना देनें वाली खुबसूरत और जानी-मानी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की मुसिबतें जैसें उनका पीछा ही नहीं छोड़ रही है. इसी बीच खबर यह है कि, उनके एक्टिंग स्कूल के एक्स कर्मचारी राजेश पांडे ने श्वेता तिवारी पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है और उन्हे लीगल नोटिस भेज दिया है.

आपको बता दें कि, एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने मुंबई में एक एक्टिंग स्कूल खोला था. वहीं इसस्कूल में राजेश पांडे एक्टिंग के टीचर थे. राजेश पांडे ने कहा ,कि ‘मैं श्वेता तिवारी के एक्टिंग स्कूल में साल 2012 से एक्टिंग सिखाने का काम कर रहा था. लेकिन उन्होंने मेरी दिसम्बर 2018 की सैलरी नहीं दी और कभी मेरे TDS का पैसा भी जमा नहीं किया है, मैंने श्वेता तिवारी के स्कूल में कई साल काम किया और बदले में मुझे क्या मिला, धोखा.

वहीं  राजेश पांडे ने आगे कहा कि, मैं बहुत परेशान हूं, क्योंकि श्वेता तिवारी ने मेरा पैसा देना तो दूर, मेरा फोन उठाना भी बंद कर दिया है, दूसरी तरफ कोरोना के चलते मेरे पास बिलकुल भी पैसे नहीं बचे हैं और मेरा मकान मालिक भी मुझे किराए के लिए तंग कर रहा है.

 

Leave a comment