FACEBOOK और INSTAGRAM यूजर्स की अब बड़ने जा रही है कमाई, MARK ZUCKERBERG ने किया बड़ा ऐलान

FACEBOOK और INSTAGRAM यूजर्स की अब बड़ने जा रही है कमाई, MARK ZUCKERBERG ने किया बड़ा ऐलान

नई दिल्लीअगर आप Instagram और Facebook यूजर है तो यह खबर आपको खुस कर देगी, Meta के CEOमार्क जुकरबर्ग ने कहा है कि कंपनी 2024 तक "वह अपनेकिसी भी यूजर से FACEBOOK  और INSTAGRAM  से होने वाली कमाई पर कोई कमीशन नहीं लेंगे", Engadget के अनुसार, Instagram और Facebook पर क्रिएटर्स के पास अपनी कमाई में से कटौती किए बिना मेटा के ऐप से पैसे कमाने के लिए एक और साल होगा।  

Engadget की रिपोर्ट के अनुसार, यह कदम मुद्रीकरण सुविधाओं को कवर करेगा जहां निर्माता सीधे अपने प्रशंसकों से शुल्क लेते हैं-भुगतान किए गए ऑनलाइन ईवेंट, सदस्यता, समाचार पत्र और लाइवस्ट्रीम के दौरान बेचे जाने वाले बैज।रिपोर्ट में कहा गया है कि यह रील या अन्य वीडियो उत्पादों के लिए मेटा के विज्ञापन-संबंधी राजस्व साझाकरण सुविधाओं पर लागू नहीं होता है।सीईओ ने मंच पर रचनाकारों के लिए कई अन्य मुद्रीकरण अपडेट की भी घोषणा की।

उन्होंने कहा है कि Facebook और Instagram के लिए नए फीचर्स जारी किए जाएंगे जिससे कंटेंट क्रिएटर्स को ज्यादा पैसे कमाने में मदद मिलेगी. माना जा रहा है टिकटॉक से लगातार मिल रही टक्कर की वजह से कंपनी इन फीचर्स को जारी कर रही है। कंपनी ने कंटेंट क्रिएटर्स के लिए पांच नए फीचर्स की घोषणा की है। यहां पर उनके बारे में डिटेल्स से बता रहे हैं।

Interoperable Subscriptions: इससे क्रिएटर्स को दूसरे प्लेटफॉर्म्स पर पे करने वाले सब्सक्राइबर्स को फेसबुक पर सब्सक्राइबर-ओनली ग्रुप में ऐड किया जा सकता है।

Facebook Stars: कंपनी स्टार्स फीचर जरिए एलिजिबल क्रिएटर्स को Reels, लाइव या VOD वीडियो के जरिए पैसे कमाने का मौका दे रही है।

Monetizing Reels: कंपनी Reels Play Bonus प्रोग्राम को ज्यादा क्रिएटर्स के लिए जारी कर रही है। इससे क्रिएटर्स इंस्टाग्राम रील्स को फेसबुक पर भी क्रॉस पोस्ट करके उसको वहां पर भी मॉनिटाइज कर सकते हैं।

Creator Marketplace: जकरबर्ग ने कहा है कि कंपनी Instagram पर एक नया सेट प्लेस टेस्ट कर रही है। जहां क्रिएटर्स को खोजा जा सकता है और पे किया जा सकता है। ब्रांड्स भी पार्टनरशिप अवसर को शेयर कर सकते हैं।

Digital Collectibles: आखिरी में जकरबर्ग ने कहा है कि इंस्टाग्राम पर डिस्प्ले NFT के लिए कंपनी अपने सपोर्ट को बढ़ा रही है। इस फीचर को फेसबुक पर भी जल्द पेश किया जाएगा. इसे अमेरिका के सेलेक्टेड क्रिएटर्स के साथ शुरू किया जाएगा।

Leave a comment