पाकिस्तान में कराची एयरपोर्ट के पास हुए विस्फोट में 3 की मौत, चीनी नागरिक को बनाया निशाना

पाकिस्तान में कराची एयरपोर्ट के पास हुए विस्फोट में 3 की मौत, चीनी नागरिक को बनाया निशाना

Explosion Near Karachi Airport: रविवार देर रात पाकिस्तान के कराची एयरपोर्ट के पास भीषण विस्फोट हुआ है। इस विस्फोट में 3लोगों की मौत हुई है। जबकि 17 लोग घायल हो गए है। बताया जा रहा है कि यह विस्फोट चीनी नागरिकों को निशाना बनाकर किया गया। वहीं, इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तानी अलगाववादी आतंकवादी समूह बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने ली है।

कैसे हुआ विस्फोट?

दरअसल, रविवार देर रात पाकिस्तान के करांची एयरपोर्ट के बाहर एक बड़ा विस्फोट हुआ है। ये विस्फोट एयरपोर्ट के बाहर खड़े एक टैंकर में हुआ है। विस्फोट के बाद भड़की आग से आस पास के कई वाहन भी जलकर राख हो गए है। इस विस्फोट में 3 लोगों की मौत हो गई और 17 लोग घायल हुए है।

पाकिस्तान के गृह मंत्री का बयान

इस घटना के बाद सिंध के गृह मंत्री जियाउल हसन लंजर का बयान सामने आया है। उन्होंने बयान में कहा है कि ये विस्फोट एक संदिग्ध इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) के कारण हुआ है। यह हमला विदेशियों को निशाना बनाकर किया गया है।

चीनी नागरिकों को बनाया निशाना

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो, यह हमला चीनी नागरिकों को निशाना बनाकर किया गया है। क्योंकि पाकिस्तान में हजारों चीनी मजदूर हैं. उनमें से अधिकांश बीजिंग की अरबों डॉलर की बेल्ट एंड रोड परियोजना के लिए काम करते हैं। ये दक्षिण और मध्य एशिया को चीनी राजधानी से जोड़ती है। विस्फोट के बाद आस-पास के इलाकों के लिए सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है।

डिप्टी इंस्पेक्टर ने क्या कहा?

इसी बीच, डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल ईस्ट अजफर महेसर का भी बयान सामने आया है। उन्होंने बताया कि ऐसा लग रहा था कि यह एक तेल टैंकर विस्फोट था। हम विस्फोट की प्रकृति और कारणों का पता लगा रहे हैं। इसमें समय लगता है। घायल लोगों में पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं। विस्फोट इतना जबर्दस्त था कि एयरपोर्ट की इमारतें तक हिल गई।   

Leave a comment