'सभी ने मेरे खिलाफ अपने उम्मीदवार उतार दिए', भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने राहुल और अखिलेश पर बोला हमला

'सभी ने मेरे खिलाफ अपने उम्मीदवार उतार दिए', भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने राहुल और अखिलेश पर बोला हमला

Loksabha Election 2024: यूपी की नगीना सीट पर ताल ठोककर चुनाव को भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने दिलचस्प बना दिया है। खास बातचीत में चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि मायावती के उम्मीदवार के तौर पर चुनावी मैदान में हैं। उन्होंने कहा कि देखिए कैसे बहनजी ने बाहर के उम्मीदवार सुरेंद्र मैनवाल को बहनजी ने यहां उतारा है। उन्होंने यह काम मेरे लिए किया है और परिवार को कोई सदस्य ही समझ सकता है कि वह कैसे मेरी मदद कर रही हैं। वो भी यही चाहती है कि मेरे बाद ही मेरे समाज का नेता निकलना चाहिए। इसी वजह से यह तरीका मेरी मदद के लिए चुना है। कोई परिवार का सदस्य यह इशारा समझ सकता है।

चंद्रशेखर आजाद ने कही यह बात

चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि यहां आकाश आनंद आ रहे हैं, वह अपने उम्मीदवार के लिए रैली करेंगे,  लेकिन वो मेरे छोटे भाई हैं। उन्हें भी यह बात पता है कि मैं ही उनका उम्मीदवार हूं, उन्हें पार्टी के लिए रैली करना है, इस वजह से औपचारिकता में कुछ बोलना भी होगा,लेकिन मेरी जनता को पता है कि वह रैली में कुछ भी बोलें, लेकिन सब यही चहाते हैं कि यहां से मैं ही जीत का परचम फहराऊं।

'राहुल गांधी से भी समर्थन मांगा'

भीम आर्मी प्रमुख ने कहा, 'यहां 70 फ़ीसदी Vs 30 फ़ीसदी की जंग है। मैं 70 फ़ीसदी का प्रतिनिधित्व करता हूं, बाकी शेष सभी दल 30 फ़ीसदी में हैं।  चंद्रशेखर ने आगे बताया कि उन्होंने कांग्रेस के बड़े नेता राहुल गांधी और अखिलेश यादव से भी समर्थन मांगा था, मैंने केवल इतना कहा आप मुझे एक सीट पर समर्थन करें, आपकी तमाम सीटों पर मैं मदद करूंगा, लेकिन पता नहीं लोगों ने इसके क्या मतलब निकाला और सभी ने मेरे खिलाफ अपने उम्मीदवार उतार दिए। अब मेरी पार्टी मेरा भूमिका का फैसला करेगी कि उन्हें मैं मदद करूं या ना करूं।

जयंत चौधरी को लेकर कही यह बात

अखिलेश यादव मेरे भाई हैं, मुझे ऐसा लगता है कि उन्होंने ऐसे उम्मीदवार को उतारकर मेरा समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि अगर चंद्रशेखर आजाद जीता, तो दलित और पिछड़ों के मुद्दे को अकेले संसद में उठाएगा। अकेल ही आवाज बनेगा और उनके समाज, उनकी आवाज में आवाज मिलाएगा। चंद्रशेखर ने जयंत चौधरी को लेकर कहा कि कुछ तो मजबूरियां रही होंगी, जयंत ही बीजेपी के साथ जाने को लेकर बेहतर बता सकते हैं। मैं इस बारे में कुछ नहीं कह सकता। मैं नहीं कह सकता उन्होंने गलती की या नहीं।

चुनावी मुकाबले को रोचक बना दिया

पश्चिम यूपी के बिजनौर जिले में नगीना सीट आती है। यहां से चुनावी मैदान में सपा ने पूर्व जज मनोज कुमार, बसपा ने सुरेंद्र मैनवाल और बीजेपी ने ओम कुमार को उतारा है। ऐसे में यहां से चंद्रशेखर ने नामांकन भरकर चुनावी मुकाबले को रोचक बना दिया है। दलितों और मुसलमानों का वोट यहां लगभग 70 फ़ीसदी है। अगर किसी एक उम्मीदवार के पक्ष में ये वोट एकमुश्त चला जाए तो उसकी जीत तय है।

Leave a comment